मिलान में 'चीन में निवेश' इवेंट का आयोजन


बीजिंग, 12 अप्रैल (आईएएनएस)। “चीन में निवेश” कार्यक्रमों की श्रृंखला हाल ही में इटली के मिलान शहर में आयोजित हुई, जिसमें भाग लेने वाले चीनी वाणिज्य मंत्रालय के विदेशी निवेश विभाग के प्रमुख चू पिंग ने अपनी बातचीत में इटली की उन्नत विनिर्माण क्षमता और वैश्विक ब्रांडों पर प्रकाश डाला।

उन्होंने बड़े इतालवी कंपनियों और छोटे से मध्यम आकार के उद्यमों दोनों के लिए चीन के खुलेपन पर जोर दिया। उनका मानना है कि चीन एक विशाल बाजार, एक सुरक्षित औद्योगिक नेटवर्क और सभी के लिए असीमित अवसर प्रदान करता है।

वहीं, मिलान में चीनी महावाणिज्य दूतावास के काउंसलर कंग श्येवेइ ने अपने भाषण में कहा कि चीन और इटली के बीच मजबूत आर्थिक पूरकता, उच्च औद्योगिक उपयुक्तता, पर्याप्त निवेश प्रेरणा और जीवन शक्ति है। साथ ही, यह भी कहा कि चीन-इतालवी व्यापार सर्वकालिक उच्च स्तर पर है और उम्मीद है कि नई गुणवत्ता वाली उत्पादक शक्तियों के विकास के चलते चीन विदेशी निवेश को आकर्षित करता रहेगा।

इटालियन चाइना काउंसिल फाउंडेशन के अध्यक्ष मारियो बोसेली ने चीन में निवेश करने वाली इतालवी कंपनियों के महत्व पर जोर दिया, इसे चीनी उपभोक्ताओं तक पहुंचने के लिए उच्च गुणवत्ता वाले इतालवी वस्तुओं के प्रवेश द्वार के रूप में देखा।

इटली-चीन व्यापार विकास मंच के अध्यक्ष इवान कार्डिलो ने दोनों देशों के बीच व्यापार संबंधों को बढ़ाने के लिए चीन में इतालवी व्यापार की उपस्थिति बढ़ाने के प्रति आशा जतायी।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/


Show More
Back to top button