लखनऊ, 30 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने शनिवार को कहा कि ‘इंडिया’ अलायंस में आपस में बहुत खींचतान मची है। सभी दल स्वार्थवश साथ रहने का स्वांग तो रच रहे हैं, लेकिन एक-दूसरे को नीचा दिखाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे।
भूपेंद्र चौधरी ने अपने एक बयान में विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन के दलों को अपने घोषित प्रत्याशियों पर भी भरोसा नहीं है। दो-दो तीन-तीन बार उम्मीदवार बदल रहे हैं। कांग्रेस के पास उसकी परंपरागत कही जाने वाली सीट पर तो उम्मीदवार भी नहीं मिल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं के बीच अंतर्विरोध, मतभेद और मनभेद इतना गहरा है कि आपस में समन्वय भी नहीं हो पा रहा है। उत्तर प्रदेश में इनके पास नेता, नीति और नीयत सबका अभाव है। कांग्रेस का यूपी से पलायन हो चुका है। बाक़ी दल भी मन ही मन हतोत्साहित हो चुके हैं।
उन्होंने कहा कि इस बार का चुनाव ‘मोदी की गारंटी’ पर हो रहा है। प्रधानमंत्री 2024 के परिणाम के बाद देश के लिए और भी बड़े फ़ैसले लेंगे। हमने जो कहा है उसे पूरा किया है। हम प्रामाणिक दल हैं। इस चुनाव में हम गरीब कल्याण के कामों को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह देश के हर एक किसान का प्रतिनिधित्व करते हैं। उनको भारत रत्न दिया जाना देश के हर एक किसान का सम्मान है। प्रधानमंत्री द्वारा किया गया यह कार्य न केवल प्रशंसनीय है बल्कि इससे हर किसान के प्रति उनके मन में सम्मान का जो भाव है वह साफ दिखता है।
–आईएएनएस
विकेटी/एकेजे