बेंगलुरु में सीएमआई हॉस्पिटल का विस्तार करेगा एस्टर डीएम हेल्थकेयर


बेंगलुरु, 27 मई (आईएएनएस)। दुबई बेस्ड हेल्थकेयर कंपनी एस्टर डीएम बेंगलुरु में अपने एस्टर सीएमआई हॉस्पिटल में 250 करोड़ रुपये की लागत से विस्तार करने जा रही है।

एस्टर डीएम अपने मौजूदा सीएमआई हॉस्पिटल परिसर में लगभग 350 अतिरिक्त बेड बढ़ाने जा रहा है। बेंगलुरु स्थित मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल की इकाई में 300,000 वर्ग फुट का अतिरिक्त बुनियादी ढांचा तैयार किया जाएगा।

बता दें कि फिलहाल इस हॉस्पिटल में 500 बिस्तरों की व्यवस्था है, जो इस विस्तार के बाद बढ़कर 850 हो जाएगी।

एस्टर डीएम ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि मौजूदा सुविधा वित्त वर्ष 2027 तक चालू होने की उम्मीद है।

एस्टर डीएम हेल्थकेयर के संस्थापक, अध्यक्ष डॉ. आजाद मूपेन ने कहा, ”वर्तमान भारतीय स्वास्थ्य सेवा बाजार अत्यधिक आशाजनक लग रहा है और हमारा प्रयास देश में अपनी सेवाओं को तेजी से आगे बढ़ाना है। ऐसे में सीएमआई हॉस्पिटल का विस्तार भारतीय व्यवसाय के प्रति हमारी अटूट प्रतिबद्धता को मजबूत करता है।”

उन्होंने बताया, “एस्टर डीएम हेल्थकेयर का समग्र भारतीय कारोबार ईबीआईटीडीए पिछले 5 वर्षों में 35 प्रतिशत सीएजीआर की दर से बढ़ा है, जो ईबीआईटीडीए मार्जिन के प्रदर्शन में भी परिलक्षित होता है।”

कंपनी ने कहा कि उसका लक्ष्य वित्त वर्ष 2027 तक लगभग 1,700 बिस्तर जोड़ने का है, जिससे भारत में उसके अस्पतालों में कुल बिस्तरों की संख्या 6,600 से अधिक हो जाएगी।

इस योजना में त्रिवेन्द्रम में आगामी एस्टर कैपिटल, और एस्टर एमआईएमएस कासरगोड और मौजूदा अस्पतालों में बिस्तर क्षमता जोड़ना शामिल है। कंपनी ने कहा कि उसकी नजर महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश जैसे बाजारों पर भी होगी।

कंपनी ने कहा कि इस विस्तार के लिए पूंजी आवंटन 1,000 करोड़ रुपये के दायरे में है।

शुक्रवार को कंपनी के शेयर 0.63 फीसदी की तेजी के साथ 365.15 रुपये पर बंद हुए। शेयर का 52 वीक हाई 558 रुपये है। कंपनी को पिछले एक साल में शेयर में 39.82 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है।

एस्टर डीएम हेल्थकेयर लिमिटेड एक बहुराष्ट्रीय निजी हॉस्पिटल नेटवर्क है। इसकी स्थापना 1987 में आजाद मूपेन ने की थी।

कंपनी का कॉर्पोरेट मुख्यालय दुबई में है। एस्टर डीएम हेल्थकेयर वर्तमान में छह जीसीसी देशों और भारत में अपना हॉस्पिटल नेटवर्क चला रहा है। डीएम हेल्थकेयर हॉस्पिटल के अलावा चिकित्सा केंद्र, डायग्नोस्टिक सेंटर, प्रयोगशालाएं और फार्मेसी के क्षेत्र में भी काम कर रही है। कंपनी इन सबके अलावा मेडकेयर और एक्सेस के माध्यम से विभिन्न आर्थिक क्षेत्रों में भी अपने पांव पसारे हैं।

–आईएएनएस

एमकेएस/एसकेपी


Show More
Back to top button