खराब मौसम के चलते नोएडा की जनसभा में नहीं पहुंचे अमित शाह, फोन से किया जनता को संबोधित


नोएडा, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। नोएडा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को भाजपा के प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा के समर्थन में शनिवार शाम एक जनसभा को संबोधित करना था। लेकिन, खराब मौसम के चलते वह नहीं पहुंच पाए।

इसके बाद उन्होंने फोन पर ही जनता को संबोधित किया और पीएम नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की अपील की। गृहमंत्री अमित शाह ने भाजपा के प्रत्याशी डॉ.महेश शर्मा और प्रधानमंत्री मोदी की जोड़ी द्वारा नोएडा में किए गए विकास को भी जनता के सामने रखा, जिसमें उन्‍होंने प्रमुख रूप से जेवर एयरपोर्ट का जिक्र किया।

उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कानून व्यवस्था की भी तारीफ की। उन्होंने जनता से वादा किया है कि वह आगामी रोड शो में शामिल होंगे।

कार्यक्रम के दौरान मदन चौहान को भाजपा की सदस्यता दिलाई गई। मदन चौहान लगातार तीन बार समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़कर विधायक रह चुके हैं। इस समय वह बहुजन समाज पार्टी में थे। अब उन्होंने मायावती का भी साथ छोड़ दिया है।

–आईएएनएस

पीकेटी/एबीएम


Show More
Back to top button