पुलिसकर्मियों के पुजारी का वस्त्र पहनने पर डिंपल यादव ने उठाए सवाल

पुलिसकर्मियों के पुजारी का वस्त्र पहनने पर डिंपल यादव ने उठाए सवाल

मैनपुरी, 12 अप्रैल (आईएएनएस)। बनारस के मंदिर में पुलिसकर्मियों को पुजारी की वेशभूषा में खड़ा करने पर डिंपल यादव ने सवाल उठाया है। उन्होंने कहा, हमें बाबा भीमराव आंबडेकर के संविधान के आधार पर देश चलाना होगा और जिस तरह, जिस राह पर बीजेपी देश को ले जाने की कोशिश कर रही है, उसे हम सभी देख रहे हैं।

डिंपल ने आगे कहा, “मैनपुरी के लोग इस बात से वाकिफ हैं कि किस तरह का शोषण यहां पर लोगों का होता है। किस तरह का दुर्व्यवहार लोगों के साथ होता है। लोग वोट डालने के लिए तैयार हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “मजबूत सरकार वो सरकार होती है, जो युवाओं को रोजगार दे सके, जो गांव-गांव में विकास पहुंचा सके, जो शिक्षा दे सके, जो सुविधा दे सके।”

उन्होंने कहा, “जब गठबंधन की सरकार आएगी, युवाओं को रोजगार, नौकरी मिलेगी, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर होंगी, महिलाओं को पेंशन दी जाएगी और महिला सुरक्षा पर खासतौर पर काम किया जाएगा।”

–आईएएनएस

एसएचके/एसकेपी

E-Magazine