अहमदाबाद, 31 मार्च (आईएएनएस) मोहित शर्मा के आखिरी ओवर में तीन विकेट की बदौलत गुजरात जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल मुकाबले में रविवार को 20 ओवर में आठ विकेट पर 162 रन पर रोक दिया।
गुजरात टाइटंस ने बेहतरीन तरीके से यहां पर वापसी की है। सनराइजर्स हैदराबाद आठ विकेट पर 162 रन बनाने में कामयाब रही है, लेकिन यहां पर मोहित की गेंदबाजी की तारीफ करनी होगी। अब्दुल समद की 14 गेंद पर 29 रन की पारी की बदौलत सनराइजर्स 1़62 रन तक तो पहुंच गया।
हैदराबाद ने अपने पिछले मैच में मुंबई के खिलाफ 277 रन का विशाल स्कोर बनाया था लेकिन इस बार गुजरात ने हैदराबाद पर लगाम लगाई। मोहित ने आखिरी ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर क्रमशः शाहबाज अहमद और वाशिंगटन सुंदर के विकेट झटके जबकि अब्दुल समद आखिरी गेंद पर रन आउट हो गए। मोहित ने चार ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट लिए।
हैदराबाद की तरफ से अभिषेक शर्मा और अब्दुल समद ने 29-29 रन बनाये जबकि हेनरिक क्लासेन ने 24 और शाहबाज ने 22 रन का योगदान दिया। ट्रैविस हेड ने 19 और मयंक अग्रवाल ने 16 रन बनाये। एडन मारक्रम ने 17 रन का योगदान दिया।
–आईएएनएस
आरआर/