पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में ED का सुबह-सुबह जबरदस्त एक्शन देखने को मिला है। खबर है कि ED की टीम केंद्रीय सुरक्षाबलों के जवानों की मौजूदगी में गुरुवार यानी 14 मार्च को सुबह 6:30 बजे से TMC के पूर्व नेता शाहजहां शेख के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। यह छापेमारी गिरफ्तार टीएमसी नेता शाहजहां के खिलाफ जमीन हड़पने के मामले में की जा रही है।
दरअसल, 5 जनवरी को ED की टीम पर भीड़ के हमले के मास्टरमाइंड शाहजहां शेख के ठिकानों पर आज तड़के सुबह ED ने एक्शन लेते हुए रेड मारी है। छापेमारी के बीच पिछली बार की तरफ कोई घटना न हो इसी के मद्देनजर ED के साथ इस बार केंद्रीय सुरक्षाबलों के जवान भी मौजूद है। इस दौरान केंद्रीय एजेंसी ने शाहजहां के ईंट भट्ठे के साथ-साथ धमखाली में स्थित उसके ठिकाने पर भी छापेमारी की है।
बता दें, इससे पहले 5 जनवरी को पश्चिम बंगाल राशन घोटाला मामले में जब ED शेख के आवास पर रेड करने पहुंची थी तो करीब 200 स्थानीय लोगों ने केंद्रीय एजेंसी के टीम पर हमला कर दिया था, जिसमे कई अधिकारी घायल हो गए थे।