सिंगापुर स्मैश: शरत कमल वर्ल्ड नंबर 13 को हराकर राउंड 16 में पहुंचे


नई दिल्ली, 13 मार्च (आईएएनएस)। राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता अचंत शरत कमल विश्व नंबर 13 डार्को जोर्गिक पर 3-1 (8-11, , 11-6, 11-8, 11-9) से शानदार जीत के बाद पहली बार सिंगापुर स्मैश के राउंड 16 में पहुंच गए।

डार्को को अपने ब्लॉक से बाहर निकलने में थोड़ा समय लगा लेकिन उन्होंने पहला गेम जीत लिया था और तेज दिख रहे थे, मगर उसके बाद सब कुछ शरत कमल का था क्योंकि उन्होंने डार्को को चकमा दे दिया, जो उनके रास्ते में आने वाले स्मैश और ड्रॉप्स की बौछार का सामना नहीं कर सके।

खेल के दौरान दोनों पैडलर्स ने कई अद्भुत रैलियां की और शरत ने अक्सर अंक जीतने के लिए अपना संयम बनाए रखा।

दुनिया के 88वें नंबर के खिलाड़ी शरत ने अपने सिंगापुर दौरे के शुरूआती क्वालीफाइंग राउंड में रोमानिया के आंद्रे इस्ट्रेट, जापान के युटा तनाका और स्लोवेनिया के डेनी कोज़ुल को हराकर मुख्य ड्रॉ में अपनी जगह पक्की की।

राउंड ऑफ 64 में शरत ने चिली के विश्व नंबर 31 निकोलस बर्गोस पर 3-0 (11-5, 11-4, 11-6) से जीत हासिल की।

भारत के दस बार के राष्ट्रीय चैंपियन क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए कोरिया के ली सांग सू या मिस्त्र के ओमास असार से प्रतिस्पर्धा करेंगे।

एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता अयहिका और सुतीर्था मुखर्जी को महिला युगल राउंड 16 में रोमानियाई-स्पेनिश खिलाड़ी एडिना डायकोनू और मारिया जिओ से 1-3 (4-11, 14-12, 3-11, 9-11) से हार का सामना करना पड़ा।

भारतीय जोड़ी ने जापान की मिउ हिरानो और मिवा हरिमोटो के खिलाफ शुरुआती दौर में 3-2 (11-8, 5-11, 3-11, 11-6, 11-9) से जीत दर्ज की थी।

मुखर्जी बहनों, सुतिर्था और अयहिका ने जापानी जोड़ी मिउ हिरानो और मिवा हरिमोटो को करीबी मुकाबले में 3-2 (11-8, 5-11, 3-11, 11-6, 11-9) से हराकर राउंड 16 में जगह बनाई।

–आईएएनएस

एएमजे/आरआर


Show More
Back to top button