ब्‍लू साड़ी में जान्हवी व रेेड ड्रेेस में नेहा धूपिया लग रहीं बेहद खूबसूरत

ब्‍लू साड़ी में जान्हवी व रेेड ड्रेेस में नेहा धूपिया लग रहीं बेहद खूबसूरत

मुंबई, 10 मार्च (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर और नेहा धूपिया ने सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर की हैं। दोनों एक्‍ट्रेस तस्‍वीरों में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

जान्हवी सिल्‍वर वर्क वाली ब्‍लू साड़ी में गजब लग रही हैंं।उन्‍होंने इसे डायमंड इमोजी के कैप्शन के साथ शेेेयर किया।

वहीं नेहा रेेड कलर की ड्रेेस में बेहद प्‍यारी लग रही हैं। गोल्‍ड एंब्रॉयडरी से ड्रेस और निखर कर सामने आ रही है। एक्‍ट्रेस ने अपने लुक को हल्के मेकअप के साथ पूूूरा किया।

जान्हवी अगली बार राजकुमार राव के साथ ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ में दिखाई देंगी। एक्‍ट्रेस जूनियर एनटीआर अभिनीत ‘देवरा: पार्ट 1’ के साथ अपना पहला तेलुगु डेब्यू करने जा रही है। उनकी पाइपलाइन में ‘उलझ’ भी है।

इस बीच नेहा अपने चैट शो ‘नो फिल्टर नेहा’ के नवीनतम सीजन पर काम कर रही है।

–आईएएनएस

एमकेएस/सीबीटी

E-Magazine