एक दशक के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार मुरादाबाद हवाई अड्डे के सपनों को पंख लग गए। हवाई अड्डे का उद्घाटन रविवार को दोपहर 12 बजे होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आजमगढ़ हवाई से मुरादाबाद समेत प्रदेश के पांच हवाई अड्डों को लोकार्पित करेंगे। मुरादाबाद में बड़ी एलईडी स्क्रीन पर यह भव्य कार्यक्रम लाइव दिखाया जाएगा।
मुख्य अतिथि के रूप में जिले के प्रभारी मंत्री जितिन प्रसाद लोकार्पण समारोह में दोपहर 12 बजे पहुंचेंगे। उनके अलावा अन्य अतिथि 11 बजे पहुंच जाएंगे। वीवीआईपी लॉज के सामने अतिथियों के लिए पंडाल बनाया है। इसी टेंट में 16 फीट चौड़ी व नौ फीट ऊंची एलईडी स्क्रीन लगाई गई है।
अतिथियों को पहले हवाई अड्डे के परिसर में मेजबान एयरपोर्ट डायरेक्टर की टीम भ्रमण कराएगी। इसके बाद उद्घाटन से 10 मिनट पहले सभी अपने स्थान पर बैठेंगे। मुख्य अतिथि हवाई अड्डे पर दोपहर 12:45 बजे तक रहेंगे।