नई दिल्ली, 5 फरवरी (आईएएनएस)। टेलीकॉम प्रमुख भारती एयरटेल लिमिटेड ने सोमवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कुल शुद्ध लाभ 54 प्रतिशत बढ़कर 2,442 करोड़ रुपए हो गया।
तिमाही के दौरान परिचालन से कंपनी का समेकित राजस्व 6 प्रतिशत बढ़कर 37,900 करोड़ रुपए हो गया, जो पिछले वित्तीय वर्ष की समान अवधि में 35,804 करोड़ रुपए था। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि अफ्रीका में मुद्रा अवमूल्यन से राजस्व आंशिक रूप से प्रभावित हुआ है।
एयरटेल का प्रति उपयोगकर्ता औसत राजस्व (एआरपीयू) मामूली रूप से बढ़कर 208 रुपए हो गया, जबकि दूसरी तिमाही में यह 203 रुपए था।
तीसरी तिमाही में एयरटेल का भारत में राजस्व सालाना आधार पर 11.4 प्रतिशत बढ़कर 27,811 करोड़ रुपए हो गया।
31 दिसंबर, 2023 तक कंपनी के ग्राहकों की संख्या बढ़कर 34.56 करोड़ हो गई, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 33.22 करोड़ थी, जो सालाना आधार पर 4 प्रतिशत की वृद्धि है।
कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि 4जी और 5जी दोनों सेगमेंट में डेटा ग्राहक 24.5 करोड़ हो गए, जो 74 लाख क्यूओक्यू और 2.82 करोड़ साल दर साल बढ़ रहे हैं।
–आईएएनएस
एसकेपी/