हार के बावजूद अपनी टीम के प्रदर्शन से संतुष्ट हैं स्टोक्स


विशाखापत्तनम, 5 फरवरी (आईएएनएस)। भारत में दूसरी पारी के चौथे दिन 399 रन का पीछा करना कभी आसान नहीं होने वाला था। लेकिन, इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स का मानना है कि दूसरा टेस्ट 106 रनों से हारने के बावजूद उनके बल्लेबाजों ने खुद को भारतीय गेंदबाजों के सामने साबित किया।

चौथे दिन के खेल में सोमवार को इंग्लैंड ने अपने आक्रामक रुख को जारी रखा, लेकिन यह पर्याप्त नहीं था क्योंकि वे 69.2 ओवर में 292 रन पर ही सिमट गए।

जैक क्रॉली के 73 रनों के अलावा, कोई भी अन्य बल्लेबाज चौथी पारी में 50 रन का आंकड़ा नहीं छू सका। जिससे भारत ने पांच मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर कर ली।

स्टोक्स ने कहा, “आखिरी पारी में आते हुए हमें खुद पर पूरा भरोसा था कि हम इस लक्ष्य का पीछा कर सकते हैं। जिस तरह से हमने उस चुनौती का सामना किया वो अच्छा था। हमने स्कोरबोर्ड के दबाव को खुद पर हावी नहीं होने दिया।

मुझे लगता है कि हमने खुद को साबित किया और भारतीय गेंदबाजों को दबाव में रखा और यह बहुत अच्छा था। भारत को बधाई। जाहिर तौर पर मैच का परिणाम हमारे पक्ष में नहीं है, लेकिन, दोनों टीमों के बीच मुकाबला शानदार रहा।”

–आईएएनएस

एएमजे/एबीएम


Show More
Back to top button