यूपी में 20 IAS अफसरों के ट्रांसफर….

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से तबादला एक्सप्रेस चली है. यूपी में 20 IAS अफसरों के ट्रांसफर हुए है. जोगिंदर सिंह पीलीभीत के नए डीएम बनाए गए है. इंद्र विक्रम सिंह गाजियाबाद के जिलाधिकारी बने है. आरके सिंह कानपुर के नए डीएम बनाए गए हैं. विशाख जी को अलीगढ़ का डीएम बनाया गया है.

संजय कुमार सिंह प्रथम रामपुर के नए DM बने है.रविंद्र कुमार मंदर जौनपुर के डीएम बनाए गए है. दिव्यांशु पटेल मुरादाबाद के नगर आयुक्त बने है और मनिकनंदन ए बरेली विकास प्राधिकरण के VC बने है.अनुज झा राज्य निर्वाचन आयोग के एसीईओ बने है.

Show More
Back to top button