मध्य पूर्व में संघर्ष तेज होने से निफ्टी पर बिकवाली का दबाव

मध्य पूर्व में संघर्ष तेज होने से निफ्टी पर बिकवाली का दबाव

नई दिल्ली, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)। मध्य पूर्व में बढ़ते संघर्ष और अमेरिका में लंबे समय तक हाई इंटेरेस्ट रेट की चिंताओं के बीच घरेलू शेयरों में बुधवार को बिकवाली का दबाव देखा गया। यह कहना है मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के खुदरा अनुसंधान प्रमुख सिद्धार्थ खेमका का।

निफ्टी सपाट खुला लेकिन जल्द ही लाल निशान में चला गया और 140 अंक (-0.7 प्रतिशत) के नुकसान के साथ दिन के निचले स्तर 19,671 पर बंद हुआ।

व्यापक बाजार में भी गिरावट आई और मिडकैप100 और स्मॉलकैप100 में क्रमशः 0.9 प्रतिशत और 0.3 प्रतिशत की गिरावट आई।

ऑटो और फार्मा को छोड़कर सभी सेक्टर लाल निशान में बंद हुए। बैंक निफ्टी में सबसे ज्यादा 1.2 फीसदी की गिरावट आई।

आगे चलकर, बाजार में निकट अवधि में दबाव देखने को मिल सकता है क्योंकि कमोडिटी में ब्रेंट क्रूड और सोने की कीमतें 1 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई हैं, जबकि यूएस 10-वर्षीय बॉन्ड यील्ड बढ़कर 4.8 प्रतिशत से ऊपर हो गई है। इजराइल-गाजा के बीच तनाव कम होने तक निवेशकों के सेंटीमेंट्स कमजोर रहेंगे। उन्होंने कहा, लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि जैसे-जैसे कंपनियों के नतीजे घोषित होंगे, स्टॉक गतिविधियां सुधरेंगी।

गुरुवार को एफएमसीजी सुर्खियों में रहेगा क्योंकि एचयूएल, आईटीसी और नेस्ले अपने आंकड़े घोषित करेंगे। उन्होंने कहा कि मिडकैप आईटी कंपनियां भी कल आने वाले साइयंट, कोफोर्ज और एम्फैसिस के नतीजों पर फोकस करेंगी, जबकि हैवेल्स और वोल्टास के दूसरी तिमाही के नतीजे उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुओं में कार्रवाई को बनाए रखेंगे।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि कमजोर ग्लोबल सेंटीमेंट्स और मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव के कारण भारतीय बाजारों में मुनाफावसूली हुई। तनाव में अचानक वृद्धि से ऊर्जा की कीमतों में अस्थिरता पैदा हो गई है। बाजार बंद होने तक ब्रेंट की कीमतें तेजी से 92.5 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर पहुंच गईं।

–आईएएनएस

एसकेपी

E-Magazine