बस्ती में ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी दो कारों को रौंदा, बड़ा हादसा टला


बस्ती, 6 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में बस्ती में गुरुवार को एक बड़ा सड़क हादसा होने से उस समय टल गया जब एक अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी दो कारों को रौंद दिया।

यह घटना बरगदवा गांव के पास हुई, जब ट्रक ने तेज गति से आते हुए दो कारों को टक्कर मार दी। गनीमत रही कि दोनों कारें सड़क किनारे खड़ी थीं और कार में कोई सवार नहीं था, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

घटना उस समय हुई जब सड़क किनारे खड़ी कारों में सवार चार लोग चाय पीने के लिए उतरे थे। कार सवार अपनी कारों को सड़क किनारे खड़ा कर पास के ही ढाबे पर चाय पी रहे थे, तभी एक अनियंत्रित ट्रक ने उनकी कारों को टक्कर मारी। ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि कारों के परखच्चे उड़ गए। आगे का हिस्सा पूरी तरह से पिचक गया। अच्छी बात ये रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।

घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच में पाया कि ट्रक चालक नशे की हालत में था। उसकी लापरवाही से ही हादसा हुआ।

पुलिस अधिकारियों की कहना है कि मामले की जांच जारी है। ट्रक ड्राइवर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

–आईएएनएस

पीएसएम/केआर


Show More
Back to top button