शशांक और प्रभसिमरन को रिटेन कर सकती है पंजाब किंग्स

शशांक और प्रभसिमरन को रिटेन कर सकती है पंजाब किंग्स

मोहाली, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। पंजाब किंग्स आईपीएल 2024 के अपने दल से सिर्फ़ दो अनकैप्ड खिलाड़ियों शशांक सिंह और प्रभसिमरन सिंह को रिटेन करने का फ़ैसला कर सकती है। वह आईपीएल की बड़ी नीलामी में 100 करोड़ से भी अधिक और सबसे बड़े पर्स के साथ जाएंगे। इसके साथ ही उनके पास चार राइट टू मैच कार्ड के विकल्प भी होंगे।

ईएसपीएन क्रिकइंफो को पता चला है कि पंजाब अर्शदीप सिंह को भी रिटेन करने की इच्छुक थी, जिन्होंने पिछले सीज़न उनके लिए 19 विकेट चटकाए थे। पंजाब हर्षल पटेल, सैम करेन, जितेश शर्मा, कैगिसो रबाडा, जॉनी बेयरस्टो और लियाम लिविंगस्टन जैसे बड़े नामों को भी रिटेन नहीं करने वाली है।

पंजाब दो अनकैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन करने के क्रम में अपने 120 करोड़ के पर्स से कम से कम आठ करोड़ गंवाएगी। आईपीएल 2024 में शशांक (354) और प्रभसिमरन (334) पंजाब के लिए दो सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ थे। कोलकाता में 262 के रिकॉर्ड चेज़ में दोनों ने पंजाब के लिए अहम भूमिका अदा की थी।

2014 के बाद से ही पंजाब आईपीएल के प्लेऑफ़ में नहीं पहुंची है। प्रदर्शन में बेहतरी की उम्मीद के साथ उन्होंने अपने कोचिंग दल में भी परिवर्तन किया है और रिकी पोंटिंग को उन्होंने अपना मुख्य कोच नियुक्त किया है।

आईपीएल 2025 के लिए रिटेंशन सूची जमा करने की समयसीमा 31 अक्टूबर को शाम पांच बजे समाप्त हो रही है। एक टीम बड़ी नीलामी से पहले अधिकतम छह खिलाड़ियों को ही रिटेन कर सकती है, जिसमें अधिकतम पांच कैप्ड खिलाड़ी हो सकते हैं और दो अनकैप्ड खिलाड़ी हो सकते हैं। आईपीएल ने खिलाड़ियों को रिटेन करने की जो न्यूनतम राशि निर्धारित की है, वो कुछ इस प्रकार है – पहले खिलाड़ी के लिए 18 करोड़, दूसरे खिलाड़ी के लिए 14 करोड़, तीसरे खिलाड़ी के लिए 11 करोड़, चौथे खिलाड़ी के लिए 18 करोड़ और पांचवें खिलाड़ी के लिए 14 करोड़। हालांकि टीम रिटेन खिलाड़ियों को इन राशि से अधिक या कम देने के लिए स्वतंत्र है।

–आईएएनएस

आरआर/

E-Magazine