मुंबई, 5 अगस्त (आईएएनएस)। अभिनेता अभिषेक बनर्जी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘वेदा’ की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में उनके साथ जॉन अब्राहम, शर्वरी और तमन्ना भाटिया भी हैं। अभिनेता ने कहा कि उन्होंने जापानी मार्शल आर्ट ‘गोजू रू’ का प्रशिक्षण लिया है।
अभिनेता ने बताया कि उनके पास गोजू-रू में ब्राउन बेल्ट है। हालांकि उन्होंने ब्लैक बेल्ट पाने का लक्ष्य रखा था, लेकिन अपने पिता की तबादले वाली नौकरी के कारण वह इसे हासिल नहीं कर पाए।
‘वेदा’ में अभिषेक ने बेहतरीन एक्शन दृश्यों को बखूबी निभाने की अपनी क्षमता दिखाई है। दरअसल, अपनी एक्शन फिल्मों के लिए मशहूर अभिनेता जॉन अब्राहम ने मुंबई में फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर अभिषेक के एक्शन की जमकर तारीफ की।
अभिषेक ने बताया कि उनके लिए एक्शन का मतलब कोरियोग्राफी और टाइमिंग है।
उन्होंने कहा, “मेरे पिता की तबादले वाली नौकरी थी, इसलिए मैं अपना कोर्स पूरा नहीं कर पाया। लेकिन मैंने तमिलनाडु के कलपक्कम में मार्शल आर्ट में चार साल की कड़ी ट्रेनिंग ली है। मेरे पिता वहां परमाणु ऊर्जा संयंत्र में तैनात थे। मैंने गोजू-रू में ट्रेनिंग ली है और ब्राउन बेल्ट हासिल किया है।”
उन्होंने कहा, ”मैं ब्लैक बेल्ट हासिल नहीं कर सका क्योंकि इसके लिए दो साल और ट्रेनिंग करनी थी।”
हॉलीवुड और हिंदी सिनेमा के बीच एक्शन सीक्वेंस में अंतर के बारे में पूछे जाने पर अभिषेक ने कहा, “जब हम एक्शन में हॉलीवुड की नकल करने की कोशिश करते हैं, तो हम बुरी तरह विफल हो जाते हैं। मुझे नहीं लगता कि हम उनके बजट, डिजाइन मानकों और उनके पास मौजूद विजुअल इफेक्ट की नकल कर पाते हैं। लेकिन जब हम अपनी जड़ों से जुड़े रहते हैं, तो यह हमें एक ऐसी बढ़त देता है, जिसकी बराबरी हॉलीवुड भी नहीं कर सकता।”
उन्होंने आगे बताया, फिल्म ‘वेदा’ हमारी जड़ों पर आधारित एक रॉ एक्शन फिल्म है। वास्तव में निखिल नागेश भट द्वारा निर्देशित ‘किल’ में भी कुछ बेहतरीन एक्शन थे। ऐसा नहीं है कि हम बेहतरीन एक्शन नहीं कर सकते, बस हमें उत्कृष्टता लाने के लिए अपनी जड़ों से जुड़े रहना होगा। भारत में एक्शन में बदलाव नागार्जुन अभिनीत और राम गोपाल वर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म ‘शिवा’ के साथ हुआ।
–आईएएनएस
एमकेएस/एकेजे