यूपी: कोरोना काल में बंद हुईं पैसेंजर ट्रेनें कल से चलनी होंगी शुरू

यूपी: कोरोना काल में बंद हुईं पैसेंजर ट्रेनें कल से चलनी होंगी शुरू

कोराना काल में बंद हुईं पैसेंजर ट्रेनें एक जुलाई से फिर से चलने शुरू हो जाएंगी। इन ट्रेनों का किराया कम होगा साथ ही इनका नंबर भी बदल जाएगा।

कम किराए में पैसेंजर ट्रेनों से सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। पहली जुलाई से लखनऊ मंडल की 24 स्पेशल ट्रेनों को नियमित नंबरों के साथ चलाया जाएगा। इनका किराया भी कम हो जाएगा। कोराना काल में नियमित नंबर वाली ट्रेनों को स्पेशल बनाया गया था। इससे इनका किराया बढ़ गया था।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि पहली जुलाई से फरक्का एक्सप्रेस का नया नंबर 15733/43 होगा। बठिंडा-बालुरघाट फरक्का एक्सप्रेस का नंबर 15734/44 होगा। लखनऊ-कानपुर मेमू 64203, कानपुर-लखनऊ मेमू 64204, लखनऊ-कानपुर मेमू 64211, कानपुर-लखनऊ मेमू 64212, कानपुर-लखनऊ मेमू 64214, अयोध्या कैंट-लखनऊ मेमू 64215, लखनऊ-अयोध्या कैंट मेमू 64216, उतरेटिया-कानपुर मेमू 64255, शिवपुर-उतरेटिया मेमू 64281, उतरेटिया-शिवपुर मेमू 64282, प्रयागराज संगम-लखनऊ पैसेंजर 54253, लखनऊ-प्रयागराज संगम पैसेंजर 54254, लखनऊ-बालामऊ पैसेंजर 54331, बालामऊ-लखनऊ पैसेंजर 54332, लखनऊ-शाहजहांपुर पैसेंजर 54337 व शाहजहांपुर-लखनऊ पैसेंजर 54338 नंबर से चलाई जाएगी। उत्तर रेलवे के डीआरएम सचिंद्र मोहन शर्मा ने बताया कि स्पेशल ट्रेनों के नंबर बदलकर पुराने नियमित नबंर किए जा रहे हैं। इससे किराया कम होने से यात्रियों को राहत मिलेगी।

एक से पांच जुलाई तक कई ट्रेनें निरस्त
गोंडा रेलखंड पर तीसरी लाइन गोंडा-बुढ़वल के निर्माण के चलते गोंडा कचहरी-मैजापुर-करनैलगंज स्टेशनों के प्री नॉन इंटरलॉकिंग का काम होगा। इसके चलते एक से पांच जुलाई तक कई ट्रेनें निरस्त रहेंगी। 04242 अयोध्या कैंट-मनकापुर मेमू, 04260 अयोध्या कैंट-मनकापुर मेमू, 04259 मनकापुर-अयोध्या कैंट मेमू, 04241 मनकापुर-अयोध्या कैंट मेमू, 04257 मनकापुर-अयोध्या धाम जं. मेमू, 04258 अयोध्या धाम जं.-मनकापुर मेमू पहली से चार जुलाई तक, 14233 प्रयागराज संगम-मनकापुर एक्सप्रेस तीन तक, 14233 मनकापुर-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस दो से चार तक और 15082 गोमतीनगर-नकहा जंगल एक्सप्रेस पांच को निरस्त रहेगी। इसके अलावा कई ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट व शॉर्ट ओरिजनेट होंगी।

E-Magazine