चीन ने महिला स्ट्रीट स्केटबोर्ड में हासिल की प्रगति


बीजिंग, 22 जून (आईएएनएस)। वर्ष 2024 ओलंपिक क्वालिफिकेशन सीरीज के महिला स्ट्रीट स्केटबोर्ड का क्वालीफाइंग राउंड 22 जून को हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में पूरा हुआ। तीन चीनी खिलाड़ी क्रमशः छठे, दसवें और पंद्रहवें स्थान पर रहीं और उन्होंने सेमीफ़ाइनल में प्रवेश कर अपनी जगह बनायी। तीनों खिलाड़ियों को पेरिस ओलंपिक की प्रतिस्पर्धा में भाग करने का मौका मिला है।

पेरिस ओलंपिक के नियम के अनुसार स्केटबोर्डिंग में दुनिया के शीर्ष बीस खिलाड़ियों को सीधे ओलंपिक की प्रतिस्पर्धा में शामिल करने का मौका मिलेगा। नियम के अनुसार एक इवेंट में हर देश या संगठन के अधिकतम तीन खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। इसलिए चीन ब्राजील, जापान और अमेरिका के बाद चौथा देश बन गया है, जिसे इस इवेंट के लिए पूर्ण योग्यता मिली है।

बताया जाता है कि टोक्यो ओलंपिक में चीन की सिर्फ एक महिला खिलाड़ी ने प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिला था। अब तीन खिलाड़ियों को प्रतिसपर्द्धा में शामिल करने का मौका मिला। इससे जाहिर है कि चीन ने महिला स्ट्रीट स्केटबोर्ड में उल्लेखनीय प्रगति हासिल की है।

महिला स्ट्रीट स्केटबोर्ड का सेमीफ़ाइनल 23 जून को शुरू होगा। 16 खिलाड़ी आठ फाइनल योग्यताओं के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एसकेपी/


Show More
Back to top button