श्रीनगर में रिश्वत लेते एसएचओ गिरफ्तार


श्रीनगर, 24 मई (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शुक्रवार को श्रीनगर में एक पुलिस अधिकारी को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।

एसीबी सूत्रों ने कहा कि श्रीनगर के पंथा चौक पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) इंस्पेक्टर, आजम खान को एक ठेकेदार से 1.50 लाख रुपये लेते गिरफ्तार किया गया।

सूत्रों ने बताया कि एसएचओ ने ठेकेदार से किसी मामले में 2.50 लाख रुपये की मांग की थी। वह पहली किस्त के रूप में ठेकेदार से 1.50 लाख रुपये ले रहा था। इसी दौरान एसीबी की टीम ने उसे दबोच लिया। उसके पास से रिश्वत की राशि बरामद कर ली गई।

सूत्र ने कहा, “आरोपी को गिरफ्तार कर यह पता लगाया जा रहा है कि इस मामले में और कितने लोग शामिल थे।”

–आईएएनएस

सीबीटी/


Show More
Back to top button