प्रणवी, दीक्षा सहित तीन भारतीयों ने जर्मन मास्टर्स में कट पार किया


ब्रैंडनबर्ग(जर्मनी), 18 मई (आईएएनएस)। इस सप्ताह शुरुआत करने वाली सात भारतीयों में से तीन गोल्फर जर्मन मास्टर्स में दो राउंड के बाद कट पार करने में कामयाब रहीं। इन तीन खिलाड़ियों में नवोदित खिलाड़ी प्रणवी उर्स, दो बार की एलईटी विजेता दीक्षा डागर और त्वेसा मलिक शामिल हैं।

प्रणवी (73) और दीक्षा (73) दो राउंड के बाद तीन ओवर के स्कोर और संयुक्त 30वें स्थान पर हैं जबकि त्वेसा (77) पांच ओवर के स्कोर और संयुक्त 55वें स्थान के साथ कट पार करने में कामयाब रहे। कट पांच ओवर के स्कोर पर लगाया गया और 66 खिलाड़ी कट पार कर फ़ाइनल राउंड में जाने में सफल रहीं।

स्नेहा सिंह (75) एक शॉट से, वाणी कपूर (77) तीन शॉट से और अमनदीप द्राल(78) पांच शॉट से कट पार नहीं कर पाईं।अवनि प्रशांत ने दूसरे दौर के बीच से ही अपना नाम वापस ले लिया।

–आईएएनएस

आरआर/


Show More
Back to top button