वाराणसी, 18 मई (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव से पहले बनारस की दुकानों में भाजपा ब्रांड का मोदी कूलर बिक रहा है, जो लोगों के लिए इन दिनों आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। बढ़ते तापमान के बीच भाजपा का कूलर काशी वासियों को ठंडक का एहसास करा रहा है।
दुकानदार राकेश गुप्ता का कहना है कि बैठ-बैठे दिमाग में मोदी कूलर का आइडिया आया। ग्राहक आ रहे हैं और खरीदारी कर रहे हैं। मैंने वक्त का तकाजा देखकर इसे बनाया और इसका अच्छा रिस्पांस आ रहा है। कोई हमें ऑर्डर देकर बनवाता है तो तीन से चार दिन में हम लोग बनाकर दे सकते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि जिस प्रकार से पीएम मोदी और सीएम योगी की लोकप्रियता देखने को मिल रही है, ऐसे में भाजपा के कूलर की डिमांड मार्केट में बढ़ती जा रही है। मार्केट में मोदी कूलर ब्रांड बेचने में हमें भी पॉपुलरिटी हासिल हो रही है।
–आईएएनएस
एकेएस/एसजीके