काश! पीरियड्स के पहले दो दिन शूटिंग न करने का होता विकल्प : हिना खान


मुंबई, 15 मई (आईएएनएस)। एक्ट्रेस हिना खान ने कहा कि अगर पीरियड्स के पहले दो दिनों के दौरान शूटिंग न करने का विकल्प होता तो यह सभी एक्ट्रेस के लिए बेहतर होता।

हिना ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें लिखा था, “पीरियड्स के दौरान हमें ‘न’ कहें!”

उन्होंने लिखा, “काश मेरे पास पीरियड्स के पहले दो दिन शूटिंग न करने का विकल्प होता।”

उन्होंने लिखा, “शरीर में ज्यादा ताकत नहीं रहती है.. लेकिन बाहर शूटिंग करना पड़ता है। लगभग 40 डिग्री में… पीरियड्स पेन, मूड स्विंग, डिहाइड्रेशन, गर्मी, डिस्कंफर्ट, लो बीपी, ऐसे में शूटिंग, जिसमें धूप में बहुत ज्यादा भागना पड़ता है… यह आसान नहीं है।”

हालिया रिलीज की बात करें तो हिना ने गिप्पी ग्रेवाल स्टारर ‘शिंदा शिंदा नो पापा’ से पंजाबी सिनेमा में कदम रखा।

–आईएएनएस

पीके/एसकेपी


Show More
Back to top button