मदुरै में ट्रेन में लगी आग, छह की मौत, 20 जख्‍मी


चेन्नई, 26 अगस्त (आईएएनएस)। तमिलनाडु के मदुरै रेलवे स्टेशन पर शनिवार को एक यात्री ट्रेन के कोच में आग लगने से छह लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

रेलवे सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि यह घटना लखनऊ-रामेश्वरम एक्सप्रेस में हुई।

सूत्रों के मुताबिक सभी मृतक उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे। प्रभावित कोच में कुल 55 यात्री थे।

सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि खाना पकाने के प्रयास के दौरान आग भड़क गई।

मदुरै से अग्निशमन कर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया।

–आईएएनएस

सीबीटी


Show More
Back to top button