जोया अख्तर ने पापा जावेद को दी जन्मदिन की बधाई, पुरानी तस्वीर शेयर कर लिखा-सब कुछ देने के लिए शुक्रिया


मुंबई, 17 जनवरी (आईएएनएस)। मशहूर स्क्रीनराइटर और गीतकार जावेद अख्तर शनिवार को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर उनके परिवार और करीबी दोस्तों ने सोशल मीडिया पर प्यार भरी बधाइयां दीं।

जावेद अख्तर की बेटी और मशहूर निर्देशक जोया अख्तर ने इंस्टाग्राम पर लेखक की पुरानी तस्वीर शेयर की। इसके साथ उन्होंने लिखा, “जन्मदिन की शुभकामानाएं पापा। सब कुछ देने के लिए आपका धन्यवाद।”

अभिनेत्री शबाना आजमी ने इंस्टाग्राम पर जावेद अख्तर की तस्वीर शेयर की। उन्होंने लिखा, “सालगिरह मुबारक हो जादू।” अभिनेत्री के पोस्ट पर उनकी गर्ल गैंग, यानी दिया मिर्जा, दिव्या दत्ता और कई अभिनेत्रियों ने कमेंट सेक्शन में जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।

इसी के साथ ही अभिनेता जैकी श्रॉफ ने इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन पर जावेद अख्तर की तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर के साथ जैकी ने लिखा, “जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।”

अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जावेद अख्तर के साथ कुछ तस्वीरें शेयर कीं। इसमें दोनों के बीच गहरी दोस्ती साफ झलक रही है। उन्होंने पोस्ट कर लिखा, “प्रिय मित्र जावेद अख्तर जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। मेरी यही दुआ है कि आप हमेशा खुश और स्वस्थ रहें। हमारी प्रिय मित्र, सुलझी हुई और शानदार अभिनेत्री शबाना आजमी जी को भी सादर प्रणाम और उनके प्रतिभाशाली बच्चों को ढेर सारा प्यार।”

जावेद अख्तर ने सलीम-जावेद जोड़ी के रूप में फिल्म ‘सलीम-जावेद’ के नाम से ‘शोले’, ‘जंजीर’, ‘दीवार’, ‘सीता और गीता’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में लिखीं और हिंदी सिनेमा में अमिताभ बच्चन की ‘एंग्री यंग मैन’ की छवि भी दिलाई। सलीम-जावेद की यह आइकॉनिक जोड़ी 1981-82 में टूट गई और दोनों ने फिर कभी साथ काम नहीं किया। इसके बाद जावेद अख्तर ने गीतकार के रूप में ‘तेजाब’, ‘1942: अ लव स्टोरी’, ‘बॉर्डर’, ‘लगान’ जैसी फिल्मों के लिए काम किया।

जावेद अख्तर ने अपनी पहली शादी हनी ईरानी से की थी, जिनसे उनके बच्चे फरहान और जोया अख्तर हैं। उन्होंने दूसरी शादी शबाना आजमी के साथ की थी।

–आईएएनएस

एनएस/वीसी


Show More
Back to top button