जहीर खान ने सपत्नीक श्री साईं बाबा की समाधि के दर्शन किये

जहीर खान ने सपत्नीक श्री साईं बाबा की समाधि के दर्शन किये

शिरडी, 26 दिसंबर (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी जहीर खान और उनकी पत्नी सागरिका घाटगे ने श्री साईं बाबा की समाधि के दर्शन किए। यह यात्रा उनके लिए एक आध्यात्मिक अनुभव थी, जिसमें उन्होंने श्री साईं बाबा से आशीर्वाद लिया।

दर्शन के बाद मंदिर प्रमुख विष्णु थोराट और जनसंपर्क अधिकारी तुषार शेलके ने श्री साईं बाबा संस्थान की ओर से उन्हें शॉल और श्री साईं मूर्ति भेंट कर सम्मानित किया।

जहीर खान ने साईं बाबा के दर्शन से आत्मिक शांति और संतुष्टि महसूस की। इस अनुभव ने उन्हें बहुत अच्छा और सुकून भरा महसूस कराया। जहीर और सागरिका ने शिरडी में पूजा की और साई बाबा का आशीर्वाद लिया। उनका सादगी से भरा तरीका और धार्मिक यात्रा सोशल मीडिया पर काफी चर्चित हुई।

जहीर इस समय आईपीएल में लखनऊ सुपरजायंट्स के मेंटर की भूमिका में हैं। पूर्व क्रिकेटर जहीर खान ने कहा, “मेरा जन्म स्थान श्रीरामपुर है तो शिरडी से मेरा करीबी रिश्ता है। जब भी मैं यहां क्रिकेट खेलता था तो यहां जरूर आता था मैंने यहां कई टूर्नामेंट भी खेले हैं। जब भी हमें मौका मिलता था तो हम यहां बाबा के दर्शन करने जरूर आते थे। “

–आईएएनएस

आरआर/

E-Magazine