मुंबई, 28 दिसंबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा और उनके पति जहीर इकबाल ऑस्ट्रेलिया में छुट्टियां मना रहे हैं। दोनों गुनगुनी धूप में आराम फरमाते देखे जा सकते हैं।
सोनाक्षी सिन्हा सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती हैं और अक्सर नए पोस्ट के साथ प्रशंसकों को रूबरू कराती रहती हैं।
अभिनेत्री ने एक प्यारा सा पल साझा किया, जिसमें जहीर उनकी गोद में सिर रखे हुए हैं और दोनों गुनगुनी धूप में आराम फरमाते नजर आए।
सोनाक्षी और जहीर इकबाल मेलबर्न में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रोमांचक बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में भी शामिल हुए थे। इस जोड़े ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) से कई तस्वीरें और वीडियो साझा किए।
दोनों भीड़ में खड़े होकर भारतीय ध्वज लहराते और “भारत, भारत, भारत” के नारे लगाते दिखे थे।
मेलबर्न में बॉक्सिंग डे मैच के दौरान सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल के साथ अभिनेत्री करिश्मा तन्ना भी टीम इंडिया को चीयर करती नजर आई थीं।
सोनाक्षी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन पर कई वीडियो शेयर किए थे, जिसमें वह टीम इंडिया को चीयर करती नजर आई थीं पोस्ट किए गए वीडियो में से एक में जहीर इकबाल ब्रेक के दौरान ग्राउंड पर बच्चों के साथ क्रिकेट खेलते हुए भी दिखे थे।
ऑस्ट्रेलिया में छुट्टियां मना रहे सोनाक्षी सिन्हा और उनके पति जहीर खान ने सोशल मीडिया पर शानदार दिनों की झलक दिखाई थी।
अभिनेत्री ने ग्रेट बैरियर रीफ से कई तस्वीरें साझा कर प्रशंसकों को बताया था कि उनके गाइड ने ‘निमो’ को ढूंढने में मदद की। ‘निमो’ एक कार्टून फिल्म ‘फाइंडिंग निमो’ के कैरेक्टर का नाम है।
सोनाक्षी ने इंस्टाग्राम पर अपनी और जहीर की तस्वीरों और वीडियो को साझा कर कैप्शन में लिखा था, “ ग्रेट बैरियर रीफ पर शानदार डाइव डे! हमारे अद्भुत डाइव गाइड क्रिस क्विक सिल्वर डाइव को धन्यवाद, जिन्होंने हमें सबसे बेहतरीन जगहें दिखाई। उन्होंने ‘निमो’ को खोजने में हमारी मदद की और बेहतरीन समय बिताने में हमारी मदद की।“
‘निमो’ साल 2003 में रिलीज हुई अमेरिकी एनिमेटेड कार्टून फिल्म ‘फाइंडिंग निमो’ के कैरेक्टर का नाम है। निमो एक छोटी मछली का नाम रहता है, जिसे मानव के पकड़ने के बाद उसके पिता ढूंढने के लिए निकलते हैं।
साझा की गई तस्वीरों में सोनाक्षी और जहीर डाइविंग गियर पहने और गोता लगाने से पहले कैमरे के लिए पोज देते दिखाई दिए। दूसरी तस्वीर में दोनों अपने गाइड से निर्देश सुनते हुए और अन्य तस्वीरों और क्लिप में पानी के नीचे की रोमांचक झलक भी दिखाई।
ऑस्ट्रेलिया से पहले सोनाक्षी-जहीर यूरोप के टूर पर निकले थे।
–आईएएनएस
एमटी/केआर