'आप' की सरकार ने न सीवर लाइन बिछाई, न कोई ठोस ड्रेनेज सिस्टम शुरू किया: प्रवेश वर्मा


नई दिल्ली, 17 जनवरी (आईएएनएस)। दिल्ली के जवाहर पार्क में मंत्री प्रवेश वर्मा ने एक नई सीवर लाइन का उद्घाटन किया, जिससे अंबेडकर नगर और देवली विधानसभा क्षेत्रों की 11 अनधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले हजारों लोगों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।

इस परियोजना के पूरा होने से इलाके में जल निकासी और स्वच्छता व्यवस्था बेहतर होगी। उद्घाटन के दौरान मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि पिछले 11 वर्षों तक केजरीवाल सरकार के सत्ता में रहने के बावजूद पूरे विधानसभा क्षेत्र में सीवर लाइन नहीं बिछाई गई और न ही कोई ठोस ड्रेनेज सिस्टम शुरू किया गया।

उन्होंने कहा, “हमारी सरकार के आते ही सभी अधूरे और लंबित कामों को प्राथमिकता पर लिया गया। 31 करोड़ रुपए की लागत से 25 किलोमीटर लंबी सीवर लाइन बिछाई जा रही है, जिससे 10 से 12 कॉलोनियों को सीधा लाभ मिलेगा।”

मंत्री ने यमुना नदी की सफाई को सरकार की बड़ी प्राथमिकता बताते हुए कहा कि दिल्ली की हर कॉलोनी और गांव को सीवर लाइन से जोड़ना इस दिशा में अहम कदम है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि अगले दो से ढाई वर्षों में राजधानी की सभी कॉलोनियों और गांवों को सीवर नेटवर्क से जोड़ दिया जाएगा, ताकि गंदा पानी सीधे नदियों में जाने से रोका जा सके और पर्यावरण को साफ रखा जा सके।

यमुना में पानी के प्रवाह को बढ़ाने के सवाल पर मंत्री प्रवेश वर्मा ने बताया कि इसके लिए सभी बांधों पर काम चल रहा है। कुछ परियोजनाएं टेंडर प्रक्रिया में हैं, जबकि कुछ आंशिक रूप से पूरी हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि ये बांध हिमाचल प्रदेश में बनाए जा रहे हैं।

मंत्री के अनुसार, इन परियोजनाओं में दिल्ली ने अपनी हिस्सेदारी का फंड पहले ही उपलब्ध करा दिया है। हरियाणा और उत्तर प्रदेश भी अपने-अपने हिस्से का योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी राज्यों को उनके हिस्से के अनुसार पानी मिलेगा, जिससे यमुना के प्रवाह में सुधार होगा और नदी को साफ रखने में मदद मिलेगी।

–आईएएनएस

वीकेयू/डीकेपी


Show More
Back to top button