मुंबई में बीच सड़क पर युवक ने युवती की कर दी हत्या, वीडियो आया सामने


मुंबई, 18 जून (आईएएनएस)। मुंबई के वसई इलाके में मंगलवार सुबह करीब आठ बजे आरती नाम की युवती घर से जॉब पर निकली थी। इसी दौरान सड़क पर पैदल जा रही आरती के पीछे से उसका पूर्व प्रेमी आया और हमला कर दिया।

युवती हमले में घायल हो जाती है और जमीन पर गिर पड़ती है। वह दोबारा उठ नहीं पाती है। आरोपी रोहित यादव दर्जनों बार लड़की के सिर पर लोहे के पाने से मारता रहता है। युवती की चीख सुनकर एक-दो लोग आगे बढ़े और आरोपी को पकड़ने की कोशिश की। लेकिन, आरोपी के हाथ में लोहे के पाने को देखकर हिम्मत नहीं जुटा सके।

इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। मृतका का नाम आरती यादव और आरोपी का नाम रोहित यादव है। युवती की उम्र 20 साल बताई जा रही है।

पुलिस के मुताबिक आरोपी और युवती का पहले से अफेयर था, लेकिन दोनों में किसी बात को लेकर मनमुटाव हो गया और युवती ने ब्रेकअप कर लिया था।

इसके बाद युवती का दूसरे युवक से अफेयर चल रहा था। यही बात रोहित को नागवार गुजरी। जिसके बाद उसने बीच सड़क पर दिनदहाड़े आरती की निर्मम तरीके से हत्या कर दी। आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और घटना की जांच कर रही है।

–आईएएनएस

एकेएस/एबीएम


Show More
Back to top button