बिना Ads ऑनलाइन गानों का मजा, अनलिमिटेड डाउनलोडिंग का भी मिलेगा फायदा

बिना Ads ऑनलाइन गानों का मजा, अनलिमिटेड डाउनलोडिंग का भी मिलेगा फायदा

अगर आप म्यूजिक लवर हैं तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है। आप अपने म्यूजिक लव को नेक्स्ट लेवल पर ले जा सकते हैं।

जी हां, आपको नए और अपने मनपसंद गानों के लिए अलग से पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है। एक मोबाइल रिचार्ज प्लान के साथ आप म्यूजिक का फुल ऑन मजा ले सकते हैं।

जियो का कौन-सा प्लान आएगा काम

दरअसल, हम यहां जियो यूजर्स के लिए एक खास रिचार्ज प्लान की बात कर रहे हैं। अगर आप भी जियो यूजर हैं तो इस प्लान की जानकारी ले सकते हैं।

जियो अपने यूजर्स को मोबाइल रिचार्ज प्लान के साथ JioSaavn Pro की सुविधा देता है। यह सुविधा म्यूजिक लवर्स के लिए पेश की जाती है। जियो सावन प्रो सब्सक्रिप्शन 269 रुपये वाले रिचार्ज प्लान के साथ फ्री मिलता है।

JioSaavn Pro सब्सक्रिप्शन के फायदे

  1. JioSaavn Pro सब्सक्रिप्शन के साथ आपको ऑनलाइन गाने सुनने पर कोई ऐड्स नहीं दिखाए जाते हैं।
  2. इस सब्सक्रिप्शन के साथ आप अनलिमिटेड डाउनलोडिंग का फायदा ले सकते हैं।
  3. सब्सक्रिप्शन के साथ आप हाई क्वालिटी ऑडियो का मजा ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन भी ले सकते हैं।

जियो के 269 रुपये वाले रिचार्ज प्लान के फायदे

जियो का 269 रुपये वाला रिचार्ज प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। यानी इस रिचार्ज प्लान की कीमत आपको रोजाना 10 रुपये से भी कम पड़ेगी। प्लान में 42GB डेटा मिलता है। प्लान अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और एसएमएस बेनेफिट के साथ आता है-

प्लान वैलिडिटी- 28 दिन

डेटा- 42GB (1.5GB/Per Day)

अनलिमिटेड कॉलिंग

100 SMS/Per Day

JioSaavan Pro, JioTv, JioCinema, JioCloud के सब्सक्रिप्शन

डेली डेटा लिमिट खत्म होने पर 64kbps स्पीड से अलिमिटेड इंटरनेट

E-Magazine