'आप' ने 10 साल के शासन में बस मार्शलों से लेकर डॉक्टर के जीवन से किया खिलवाड़ : वीरेंद्र सचदेवा


नई दिल्ली 16 मई (आईएएनएस)। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि 10 साल के शासन में आम आदमी पार्टी सरकार ने बस मार्शलों से लेकर डॉक्टर के रूप में कार्य करने वालों के जीवन से खिलवाड़ किया और सत्ता से बाहर होने के बाद अब उनके नाम पर घड़ियाली आंसू बहाकर राजनीतिक सुर्खियां बटोरने में लगे हैं।

केजरीवाल सरकार ने सरकारी नौकरी में नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी किए बिना हजारों युवाओं को विभिन्न तरह की सरकारी ड्यूटी संविदा भर्ती के जरिए नौकरी देकर न सिर्फ उनके जीवन से खेल किया बल्कि ऐसी भी चर्चा सुनने में आई कि इन संविदा भर्तियों को देने के नाम पर तत्कालीन सरकार द्वारा वसूली भी की गई।

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि नवनिर्वाचित भाजपा की दिल्ली सरकार ने स्पष्ट घोषणा की है कि मोहल्ला क्लीनिक अभी चलते रहेंगे पर कुछ मोहल्ला क्लीनिकों के स्थान पर आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनाए जाएंगे। हमारी सरकार कॉन्ट्रैक्ट कर्मियों के प्रति संवेदनशील है और गुरुवार को ही भाजपा सरकार के स्वास्थ्य मंत्री ने सभी मोहल्ला क्लीनिक स्टाफ को आश्वस्त किया कि उनकी सेवाएं संविदा की शर्तों के अनुसार अगले एक वर्ष तक बनी रहेंगी और आयुष्मान आरोग्य मंदिर के लिए एनएचएम नियमों के अंतर्गत स्टाफ भर्ती में भी अवसर दिया जाएगा।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि 2015-16 में सरकारी नौकरी के लालच में केजरीवाल सरकार ने हजारों युवकों को बिना किसी भर्ती नियम का पालन किए कॉन्ट्रैक्ट नौकरियां या टर्मिनस जॉब थमा दिए और जब जांच हुई तो राजनीतिक दोषारोपण शुरू कर दिया।

उन्होंने कहा है कि बस मार्शल हों, सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स हों, डाटा ऑपरेटर हों, अन्य अस्थाई कर्मी हों या मोहल्ला क्लीनिक स्टाफ भाजपा सरकार सबके प्रति संवेदनशील है और सबको नियमानुसार नौकरी देने को प्रयासरत है।

–आईएएनएस

एसके/जीकेटी


Show More
Back to top button