अबू आजमी पर योगी आदित्यनाथ का बयान राजनीति से प्रेरित : अजय राय
लखनऊ, 6 मार्च (आईएएनएस)। मनरेगा मजदूरों का मुद्दा उठाते हुए यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने गुरुवार को योगी सरकार पर जोरदार निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सरकार आम आदमी व गरीबों का हक मार रही है। मनरेगा में दिन रात मेहनत करने वाले मजदूरों को पिछले साल दिसंबर से मानदेय नहीं मिल रहा है।
अजय राय ने कहा कि होली, रमजान और ईद का त्योहार है। लेकिन, मजदूरों के पास त्योहार मनाने के लिए पैसे नहीं है। सरकार को तत्काल मजदूरों का भुगतान करना चाहिए। संविदा कर्मचारियों को भी सरकार प्रताड़ित कर रही है। विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ किस तरह की भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। वह लोगों को बांटने का काम कर रहे हैं। मैं समझता हूं कि प्रदेश की जनता महंगाई, बेरोजगारी पर जवाब मांगेगी, इसलिए लोगों का ध्यान भटकाने के लिए वह किसी एक समुदाय को लेकर इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करते हैं।
आरएसएस चीफ मोहन भागवत पर पूछे गए एक सवाल पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि योगी सरकार महाकुंभ में 66 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं को लेकर आई। देश-विदेश से लोग आए। लेकिन, संघ प्रमुख क्यों नहीं गए। मैं समझता हूं कि योगी सरकार लोगों तक गंगाजल पहुंचाने की योजना चला रही है। इसलिए आरएसएस चीफ के पास भी त्रिवेणी का गंगा जल भेजना चाहिए।
एटीएस द्वारा आतंकी पकड़े जाने पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सरकार को जांच करना चाहिए। यूपी विधानसभा में समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी पर योगी आदित्यनाथ के इलाज वाले बयान पर अजय राय ने कहा कि उन्हें राजनीति करनी है, इसलिए ऐसे बयान देते हैं।
बता दें कि योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में कहा था कि समाजवादी पार्टी को अबू आजमी के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। अगर नहीं करते हैं, तो यूपी ले आइए यहां पर इलाज करा देंगे।
–आईएएनएस
डीकेएम/सीबीटी