राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे के गठबंधन से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है: योगेश कदम

मुंबई, 8 जनवरी (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम का कहना है कि राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे के गठबंधन से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। उन्होंने कहा कि लोगों का कहना है कि इतने दिनों तक सत्ता में रहने के बाद दोनों भाइयों ने मुंबई वालों के लिए कुछ नहीं किया।
योगेश कदम ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं से मिल रहे फीडबैक से साफ पता चलता है कि राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे के गठबंधन का चुनाव पर कोई प्रभाव नहीं पड़ रहा है। ढाई साल मुख्यमंत्री रहने के दौरान भी वे मुंबई को लेकर कोई भी अच्छा फैसला नहीं ले पाए।
उन्होंने कहा कि बालासाहेब के देहांत के बाद हमें पहले जैसा माहौल कभी नहीं मिला। उनका हर नेता और कार्यकर्ता के साथ अच्छा रिश्ता था, लेकिन इसके बाद नेताओं को दबाने की राजनीति शुरू हो गई। इससे मातोश्री की महत्ता कम हो गई। उन्होंने कांग्रेस का दामन थामा, तो मातोश्री पहले जैसी नहीं रही।
बांग्लादेशी और रोहिंग्या के मुद्दे पर योगेश कदम ने कहा कि कांग्रेस जब सत्ता में थी, तो गैरकानूनी तरीके से राशन कार्ड बनाए जाते थे। फर्जी लोगों के नाम वोट बैंक में आते थे। कांग्रेस ने अपना वोट बैंक बढ़ाने के लिए यह सब किया था। इसी का परिणाम है कि हम आज इनकी मुसीबत का सामना कर रहे हैं। बांग्लादेशी दस से पंद्रह सालों से आते रहे हैं। अब उनका आरोप हम पर थोपना ठीक नहीं है। हमने तो सबसे अधिक कार्रवाई की है।
उन्होंने कहा कि पहले राशन कार्ड बनाना आसान था और उससे वोटर कार्ड बन जाता था। इसके बाद वे खुद को भारतीय नागरिक बताने लगे थे। यह सब कार्रवाई तब क्यों नहीं हुई, जब कांग्रेस सत्ता में थी और इस पर रोक तब क्यों नहीं लगी, जब उद्धव ठाकरे सत्ता में थे।
पश्चिम बंगाल में ईडी की कार्रवाई पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का वहां जाना यह साबित करता है कि वह इसे व्यक्तिगत रूप से ले रही हैं। अगर कुछ गलत नहीं हुआ है, तो कोई कार्रवाई नहीं होगी। इस तरह वह खुद का स्तर नीचे गिरा रही हैं।
–आईएएनएस
एएमटी/डीकेपी