संभावनाओं का साल 2026: एक्शन पैक्ड ईयर! विंटर ओलंपिक के साथ क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी वर्ल्ड कप


नई दिल्ली, 2 जनवरी (आईएएनएस)। खेलों के लिहाज से साल 2026 सबसे बड़ा साल होने जा रहा है। इस साल क्रिकेट और फुटबॉल के साथ हॉकी वर्ल्ड कप का भी आयोजन होगा। इनके अलावा कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन गेम्स भी इसी साल खेले जाने हैं। आइए, इस वर्ष के बड़े स्पोर्ट्स इवेंट्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।

विंटर ओलंपिक: इस साल 6 से 22 फरवरी के बीच इटली में विंटर ओलंपिक का आयोजन होगा। विंटर ओलंपिक के 25वें संस्करण में स्कीइंग, आइस हॉकी, स्नोबोर्डिंग, शॉर्ट ट्रैक स्पीड स्केटिंग, लुग जैसे इवेंट होंगे। भारत के स्टार अल्पाइन स्कीयर आरिफ खान लगातार दूसरे ओलंपिक में उतरने की तैयारी कर रहे हैं।

मेंस टी20 वर्ल्ड कप: भारत और श्रीलंका की सह-मेजबानी में मेंस टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप का आयोजन 7 फरवरी से 8 मार्च के बीच होगा। कुल 20 देशों को 5-5 के ग्रुप में बांटा गया है। दो बार का चैंपियन भारत मौजूदा टी20 विश्व कप विजेता है।

विमेंस टी20 वर्ल्ड कप: आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2026 की मेजबानी 12 जून से 5 जुलाई के बीच इंग्लैंड और वेल्स करेंगे, जिसमें 12 टीमें हिस्सा लेने जा रही हैं। इन टीमों को 6-6 के दो ग्रुप में बांटा गया है। प्रत्येक ग्रुप से 2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी, जिसे जीतने वाली टीमें फाइनल में नजर आएंगी। भारत इस विश्व कप में अपने पहले खिताब की तलाश में होगा।

आईसीसी मेंस अंडर 19 वर्ल्ड कप: जिम्बाब्वे और नामीबिया संयुक्त रूप से इस विश्व क्रिकेट कप की मेजबानी करने जा रहे हैं, जो 15 जनवरी से 6 फरवरी के बीच आयोजित होगा। इसमें कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं। भारतीय टीम अब तक पांच बार यह खिताब अपने नाम कर चुकी है।

फीफा वर्ल्ड कप: फुटबॉल के महाकुंभ का आयोजन 11 जून से 19 जुलाई के बीच अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको की संयुक्त मेजबानी में होगा। इसमें 48 टीमें हिस्सा लेने जा रही हैं। यह तीन देशों द्वारा आयोजित होने वाला पहला फीफा वर्ल्ड कप होगा।

एशियन गेम्स: जापान में 19 सितंबर से 4 अक्टूबर के बीच एशियन गेम्स 2026 का आयोजन होगा, जिसमें कुल 41 खेलों को शामिल किया गया है। इस बार ई-स्पोर्ट्स भी शामिल होंगे। ई-स्पोर्ट्स में 11 मेडल इवेंट्स होंगे।

एफआईएच हॉकी वर्ल्ड कप: बेल्जियम और नीदरलैंड की संयुक्त मेजबानी में 15 से 30 अगस्त के बीच महिला और पुरुष हॉकी विश्व कप होगा, जिसमें 16-16 टीमें हिस्सा लेने जा रही हैं। इन टूर्नामेंट के दौरान चार-चार टीमों के चार ग्रुप बनाए जाएंगे।

कॉमनवेल्थ गेम्स: 23 जुलाई से 2 अगस्त के बीच स्कॉटलैंड में कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन होगा, जिसमें सिर्फ 10 खेल होंगे। इनमें एथलेटिक्स, तैराकी, जिम्नास्टिक, ट्रैक साइक्लिंग, बॉक्सिंग, जूडो, बाउल्स, नेटबॉल, वेटलिफ्टिंग और बास्केटबॉल जैसे इवेंट होंगे।

–आईएएनएस

आरएसजी/एबीएम


Show More
Back to top button