रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल से बाहर हुए यशस्वी जायसवाल


नागपुर, 16 फरवरी (आईएएनएस)। भारत और मुंबई के सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल सोमवार से नागपुर में शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी के मुंबई-विदर्भ सेमीफ़ाइनल मैच से बाहर हो गए हैं। जायसवाल के बाएं टखने में दर्द है और वह अब इसकी निगरानी के लिए एनसीए बेंगलुरू जाएंगे।

23 साल के जायसवाल पहले भारत के शुरूआती चैंपिंयस ट्रॉफ़ी दल में थे, लेकिन अंत में उनकी जगह पर वरूण चक्रवर्ती को शामिल कर लिया गया। इसके बाद वह मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफ़ी का सेमीफ़ाइनल खेलने वाले थे, जिसमें अजिंक्य रहाणे, सूर्यकुमार कुमार, शिवम दुबे और शार्दुल ठाकुर जैसे नाम पहले से शामिल थे। दुबे और जायसवाल चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए भारत के नॉन-ट्रैवलिंग रिज़र्व में भी शामिल हैं और ज़रूरत पड़ने पर वे दुबई की यात्रा कर सकते हैं।

भारतीय टेस्ट टीम के नियमित सदस्य जायसवाल ने हाल ही में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ वनडे डेब्यू भी किया था। उन्होंने 2024-25 के रणजी सीज़न के दौरान जम्मू-कश्मीर के ख़िलाफ़ सिर्फ़ एक रणजी मैच खेला है, जिसमें उन्होंने दो पारियों में क्रमश: 4 और 26 का स्कोर किया है।

सेमीफ़ाइनल में मुंबई का सामना ज़बरदस्त फ़ॉर्म में चल रही विदर्भ से होगा, जिन्होंने क्वार्टर फ़ाइनल में तमिलनाडु जैसी टीम को 198 रनों से हराया था।

रणजी सेमीफ़ाइनल के लिए मुंबई दल

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), आयुष म्हात्रे, अंगकृष रघुवंशी, अमोघ भटकल, सूर्यकुमार यादव, सिद्धेश लाड, शिवम दुबे, आकाश आनंद (विकेटकीपर), हार्दिक तामोरे (विकेटकीपर), सूर्यांश शेडगे, शार्दुल ठाकुर, शम्स मुलानी, तनुष कोटियान, मोहित अवस्थी, सिलवेस्टर डिसूज़ा, रॉयस्टन डायस, अथर्व अंकोलेकर, हर्ष तन्ना

–आईएएनएस

आरआर/


Show More
Back to top button