ऑस्ट्रेलियन ओपन: टूर्नामेंट से हटे याकूब मेंसिक, क्वार्टर फाइनल में पहुंचे नोवाक जोकोविच


मेलबर्न, 25 जनवरी (आईएएनएस)। चेक स्टार याकूब मेंसिक को पेट की चोट के कारण ऑस्ट्रेलियन ओपन टूर्नामेंट से हटना पड़ा है। इसी के साथ 24 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन नोवाक जोकोविच को चौथे राउंड में वॉकओवर मिल गया।

नोवाक जोकोविच रिकॉर्ड 25वीं बड़ी ट्रॉफी जीतने की कोशिश कर रहे हैं। सोमवार को उनका मुकाबला लोरेंजो मुसेटी और टेलर फ्रिट्ज के बीच चौथे राउंड के मैच के विजेता से होगा।

मेंसिक ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, “यह लिखना मुश्किल है। सब कुछ करने के बाद भी, मुझे पेट की मांसपेशियों में चोट के कारण ऑस्ट्रेलियन ओपन से हटना पड़ रहा है। यह चोट पिछले मुकाबलों में बढ़ गई है। अपनी टीम और डॉक्टर्स के साथ लंबी बातचीत के बाद, हमने फैसला किया है कि कल कोर्ट पर नहीं उतरेंगे।”

एटीपी लाइव रैंकिंग में 16वें स्थान पर पहुंचने वाले मेंसिक ने कहा, “हालांकि मैं निराश हूं, लेकिन यहां पहली बार चौथे राउंड में पहुंचना कुछ ऐसा है जिसे मैं लंबे समय तक याद रखूंगा। मुझे फैंस से बहुत ऊर्जा मिली और मेलबर्न का माहौल सच में खास था। हर कदम पर साथ रहने के लिए मेरी टीम को धन्यवाद। मुझे मैसेज भेजने और हौसला बढ़ाने वाले सभी लोगों को धन्यवाद। अब ठीक से ठीक होने का समय है।”

जोकोविच ने इस टूर्नामेंट को रिकॉर्ड 10 बार अपने नाम किया है। वह इस मामले में नंबर-1 पुरुष खिलाड़ी हैं। याकूब मेंसिक के हटने के साथ जोकोविच ऑस्ट्रेलियन ओपन में अपने 16वें क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं।

उनका बहुप्रतीक्षित चौथे राउंड का मुकाबला मियामी ओपन फाइनल 2025 का रीमैच था, जिसे मेंसिक ने जीतकर अपनी पहली मास्टर्स 1000 ट्रॉफी जीती थी।

38 वर्षीय सर्बियाई खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने 2026 में मेलबर्न पार्क में अभी तक एक भी सेट नहीं हारा है। उन्होंने टूर्नामेंट में अपनी 102वीं मैच जीत दर्ज की है। बॉटिक वैन डे जैंड्सचुल्प पर जीत के बाद जोकोविच पुरुषों में सर्वाधिक जीत के मामले में रोजर फेडरर की बराबरी पर आ गए हैं।

–आईएएनएस

आरएसजएसजी


Show More
Back to top button