मलेशिया के नए राजा को शी चिनफिंग का बधाई संदेश


बीजिंग, 31 जनवरी (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने सुल्तान इब्राहिम इस्कंदर को संदेश भेजकर मलेशिया के नए राजा के रूप में कार्यभार संभालने पर बधाई दी।

अपने बधाई संदेश में शी ने कहा कि चीन और मलेशिया समुद्र पार एक-दूसरे के आमने-सामने मित्रवत पड़ोसी हैं। दोनों देशों के बीच दोस्ती का इतिहास बहुत पुराना है।

साल 1974 में, दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के बाद से, चीन और मलेशिया ने एक-दूसरे का सम्मान, समानता, आपसी लाभ, सहयोग और उभय जीत पर पालन करते हुए विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग में महत्वपूर्ण परिणाम प्राप्त किए। द्विपक्षीय संबंध विकास का बेहतर रुझान बनाए रखते हैं।

शी चिनफिंग ने यह भी कहा कि साल 2023 में वह प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम के साथ साझा भविष्य वाले चीन-मलेशिया समुदाय के संयुक्त निर्माण पर महत्वपूर्ण सहमति पर पहुंचे, जिसने नए युग में द्विपक्षीय संबंधों के विकास का नया खाका तैयार किया।

2024 चीन और मलेशिया के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 50वीं वर्षगांठ ही नहीं, चीन-मलेशिया मैत्रीपूर्ण वर्ष भी है। मलेशिया, चीन-आसियान संबंधों के समन्वयक के रूप में कार्यभार संभालेगा। चीन-मलेशिया संबंधों के विकास को नए और महत्वपूर्ण अवसरों का सामना करना पड़ेगा।

शी चिनफिंग ने कहा कि वह नए राजा इब्राहिम के साथ मैत्रीपूर्ण आवाजाही करना, चीन-मलेशिया साझा भविष्य वाले समुदाय के निर्माण में लगातार नए परिणाम प्राप्त करने के लिए नेतृत्व करना चाहते हैं, ताकि दोनों देशों के लोगों को अधिक लाभ हो और क्षेत्रीय समृद्धि व स्थिरता में अधिक योगदान दिया जा सके।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/


Show More
Back to top button