शी चिनफिंग ने विदेश-संबंधित कानूनी प्रणाली के विकास पर जोर दिया


बीजिंग, 28 नवंबर (आईएएनएस)। चीन की सत्तारूढ़ पार्टी सीपीसी केंद्रीय समिति के पोलित ब्यूरो ने 27 नवंबर को विदेश-संबंधित कानूनी प्रणाली के विकास पर अपनी 10वीं सामूहिक अध्ययन बैठक आयोजित की।

सीपीसी केंद्रीय समिति के महासचिव शी चिनफिंग की अध्यक्षता में हुई बैठक में एक विदेश-संबंधित कानूनी प्रणाली विकसित करने के महत्व पर जोर दिया गया, जो चीन के गुणवत्ता विकास और उच्च-स्तरीय खुलेपन से मेल खाती हो। यह न केवल चीन के आधुनिकीकरण और राष्ट्रीय पुनरुद्धार के लिए एक दीर्घकालिक मांग है, बल्कि उच्च-स्तरीय खुलेपन और बाहरी चुनौतियों का सामना करने के लिए एक नाजुक कार्य भी है।

शी चिनफिंग ने बताया कि कानून के शासन के माध्यम से राष्ट्र और लोगों के हितों की बेहतर रक्षा करने, अंतर्राष्ट्रीय कानून शासन की प्रगति को आगे बढ़ाने और मानवता के लिए एक साझा भविष्य समुदाय के निर्माण को बढ़ाने के लिए विदेशी मामलों में कानून के शासन को मजबूत करना महत्वपूर्ण है।

इसे हासिल करने के लिए चीन को चीनी विशेषताओं वाली एक समाजवादी कानूनी प्रणाली विकसित करने की जरूरत है। इसके अलावा, उन्होंने यह भी बताया कि चीन को अंतरराष्ट्रीय नियम-निर्माण में सक्रिय रूप से भाग लेना चाहिए और अंतरराष्ट्रीय कानून के आधार पर अंतरराष्ट्रीय कानून की रक्षा करके अंतरराष्ट्रीय संबंधों के वैधीकरण को बढ़ाना चाहिए।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस


Show More
Back to top button