चीन के भविष्योन्मुखी उद्योगों के विकास में लगातार नई उपलब्धियां हासिल करने को बढ़ावा दें: शी चिनफिंग


बीजिंग, 31 जनवरी (आईएएनएस)। सीपीसी केंद्रीय समिति के पोलित ब्यूरो ने 30 जनवरी की दोपहर को दूरदर्शी योजना और भविष्योन्मुखी उद्योगों के विकास पर अपना 24वां सामूहिक अध्ययन सत्र आयोजित किया।

सीपीसी केंद्रीय समिति के महासचिव शी चिनफिंग ने इस अध्ययन सत्र की अध्यक्षता करते हुए इस बात पर जोर दिया कि तकनीकी क्रांति और औद्योगिक परिवर्तन का एक नया दौर तेजी से आगे बढ़ रहा है, जिसमें अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियां लगातार उभर रही हैं, जो भविष्य के उद्योगों के तीव्र विकास का नेतृत्व और समर्थन कर रही हैं।

हमें एक मजबूत राष्ट्र के निर्माण और राष्ट्रीय पुनरोत्थान के महान उद्देश्य को आगे बढ़ाने की रणनीतिक ऊंचाई पर खड़ा होना चाहिए, वस्तुनिष्ठ परिस्थितियों पर आधारित होना चाहिए, अपने तुलनात्मक लाभों का उपयोग करना चाहिए, स्थिरता बनाए रखते हुए प्रगति की तलाश करने और उद्योगों को चरणबद्ध तरीके से विकसित करने के सिद्धांत का पालन करना चाहिए, और अपने देश के भविष्य के उद्योगों के विकास में लगातार नई सफलताओं को बढ़ावा देना चाहिए।

चीनी सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी अकादमी के सदस्य यू शियाओहुई ने इस मुद्दे को समझाया और सम्बंधित कार्यों पर सुझाव दिए। सीपीसी केंद्रीय समिति के पोलित ब्यूरो के सदस्यों ने ध्यानपूर्वक स्पष्टीकरण सुना और चर्चा में भाग लिया।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

डीकेपी/


Show More
Back to top button