शी चिनफिंग ने कांगो के राष्ट्रपति को बधाई संदेश भेजा

शी चिनफिंग ने कांगो के राष्ट्रपति को बधाई संदेश भेजा

बीजिंग, 17 जनवरी (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने बुधवार को फिर से कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य का राष्ट्रपति बनने पर फ़ेलिक्स त्सेसीकेदी को बधाई संदेश भेजा।

इस मौके पर शी चिनफिंग ने कहा कि कांगो किंसासा चीन का परंपरागत मित्रवत देश और चतुर्मुखी रणनीतिक साझेदार है। हाल के वर्षों में दोनों देशों के बीच संबंधों का तेज विकास कायम रहा, व्यावहारिक सहयोग में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल हुईं और परंपरागत मित्रवत गहरी हो रही है।

मैं राष्ट्रपति त्सेसीकेदी के साथ आपसी राजनीतिक विश्वास मजबूत कर दोनों देशों के बीच चतुर्मुखी रणनीतिक साझेदारी को समृद्ध बनाना चाहता हूं, ताकि चीन और कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य के बीच सहयोग में ज्यादा विकास हो सके।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/

E-Magazine