बीजिंग, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने 12 अक्तूबर को थाये अत्सके सेलास्सिए अमडे को इथियोपिया का नया राष्ट्रपति बनने पर बधाई संदेश भेजा।
शी जिनपिंग ने कहा कि हाल के कई वर्षों में चीन-इथियोपिया संबंधों का व्यापक और तेज विकास हुआ है। दोनों देशों के बीच आपसी राजनीतिक विश्वास निरंतर गहन हो रहा है। विभिन्न क्षेत्रों में व्यावहारिक सहयोग में समृद्ध उपलब्धियां हासिल हुई हैं। मैं चीन-इथियोपिया संबंधों पर बड़ा ध्यान देता हूं, और राष्ट्रपति थाये के साथ वर्ष 2024 चीन-अफ्रीका सहयोग मंच के पेइचिंग शिखर सम्मेलन में प्राप्त परिणामों को लागू करने के अवसर पर चीन-इथियोपिया के बीच सदाबहार रणनीतिक साझेदार संबंधों में ज्यादा से ज्यादा नई उपलब्धियों को प्राप्त करने को बढ़ावा देना और दोनों देशों की जनता को ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचाना चाहता हूं।
(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एकेजे/