बीजिंग, 13 दिसंबर (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने यूएस-चीन बिजनेस काउंसिल को उसके 2024 वार्षिक उत्सव रात्रिभोज के लिए बधाई पत्र भेजा। अपने पत्र में, उन्होंने बिजनेस काउंसिल और उसके सदस्यों को बधाई दी और अमेरिका में उन सभी लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं दी, जो चीन-अमेरिका आर्थिक और व्यापार सहयोग का समर्थन करते हैं और इसकी परवाह करते हैं।
शी चिनफिंग ने इस बात पर जोर दिया कि चीन-अमेरिका संबंध दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण द्विपक्षीय संबंधों में से हैं। ये संबंध न केवल दोनों देशों की जनता के महत्वपूर्ण हितों से संबंधित हैं, बल्कि मानवता के भविष्य को भी प्रभावित करते हैं।
उन्होंने बताया कि टकराव के कारण नुकसान का सामना करते हुए दोनों देशों को सहयोग से लाभ होगा। शी ने संघर्ष की तुलना में संवाद को प्राथमिकता देने का आग्रह किया, शून्य-योग दृष्टिकोण के बजाय पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग की वकालत की।
उन्होंने अमेरिका के साथ संचार बनाए रखने, सहयोग का विस्तार करने, मतभेदों को प्रबंधित करने और पृथ्वी पर दीर्घकालिक शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व के उद्देश्य से नए युग में दोनों देशों के लिए एक व्यवहार्य मार्ग की तलाश करने की चीन की इच्छा व्यक्त की। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी यूएस-चीन बिजनेस काउंसिल के 2024 वार्षिक उत्सव रात्रिभोज के लिए बधाई पत्र भेजा।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एबीएम/