शी चिनफिंग ने कनाडा के प्रधानमंत्री से भेंट की


बीजिंग, 16 जनवरी (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने पेइचिंग में यात्रा पर आए कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी से मुलाकात की।

शी चिनफिंग ने कहा कि चीन-कनाडा संबंध का स्वस्थ व स्थिर विकास दोनों देशों के मूल हित में है और विश्व शांति, स्थिरता विकास व समृद्धि के लिए लाभदायक भी है। दोनों पक्षों को इतिहास, जनता और विश्व के लिए जिम्मेदाराना रुख अपनाकर चीन-कनाडा नई किस्म वाली रणनीतिक साझेदारी की स्थापना कर द्विपक्षीय संंबंध को स्वस्थ, स्थिर और सतत विकास की पटरी पर बढ़ाना चाहिए ताकि दोनों देशों की जनता को अधिक कल्याण मिले।

शी चिनफिंग ने चीन-कनाडा संबंध पर चार सूत्रीय सुझाव पेश किए। पहला, पारस्परिक सम्मान करने का साझेदार बनना चाहिए। दूसरा, समान विकास का साझेदार बनना चाहिए। तीसरा, विश्वसनीय साझेदार बनना चाहिए। चौथा, पारस्परिक समन्वय करने वाले साझेदार बनना चाहिए। एक विभाजित दुनिया मनुष्यों के सामने आने वाली समान चुनौतियों का सामना नहीं कर सकती है, जिसका मार्ग सच्चे बहुपक्षवाद को लागू करना और मानवता के लिए एक साझा भविष्य के साथ एक समुदाय का निर्माण करना है।

कार्नी ने कहा कि चीन और कनाडा के बीच बड़ी आर्थिक अनुपूरकताएं मौजूद हैं। दोनों के व्यापक समान हित और अवसर हैं। कनाडा चीन के साथ मजबूत और सतत नई किस्म वाली रणनीतिक साझेदारी की स्थापना करने को तैयार है। बहुपक्षवाद विश्व सुरक्षा और स्थिरता की नींव है। कनाडा चीन के साथ बहुपक्षीय समन्वय घनिष्ठ बनाकर बहुपक्षवाद और यूएन की प्रतिष्ठा की सुरक्षा करने और एक साथ विश्व शांति व स्थिरता बनाए रखने को तैयार है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/


Show More
Back to top button