शी चिनफिंग ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री से मुलाकात की


बीजिंग, 29 जनवरी (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने चीन की राजधानी पेइचिंग के जन वृहद भवन में चीन की औपचारिक यात्रा कर रहे ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर से मुलाकात की। दोनों पक्षों ने इस बात पर सहमति जताई कि चीन और ब्रिटेन को एक दीर्घकालिक, स्थिर और व्यापक रणनीतिक साझेदारी विकसित करनी चाहिए।

शी चिनफिंग ने कहा कि वर्तमान अंतरराष्ट्रीय स्थिति जटिल और अशांत है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य और विश्व की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के रूप में, चीन और ब्रिटेन को विश्व शांति और स्थिरता बनाए रखने के साथ-साथ दोनों देशों के आर्थिक विकास और लोगों के जीवन स्तर को बढ़ावा देने के लिए संवाद और सहयोग को मजबूत करने की आवश्यकता है।

शी चिनफिंग ने इस बात पर जोर दिया कि आपसी विश्वास देशों के बीच संबंधों के स्थिर और दीर्घकालिक विकास की नींव है। चीन ने हमेशा शांतिपूर्ण विकास का मार्ग अपनाया है, कभी युद्ध की शुरुआत नहीं की है और कभी किसी दूसरे देश की एक इंच भी जमीन पर कब्जा नहीं किया है। चीन चाहे कितना भी विकसित और मजबूत हो जाए, वह कभी भी दूसरे देशों के लिए खतरा नहीं बनेगा।

स्टारमर ने कहा कि आठ वर्षों में चीन का दौरा करने वाले पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री बनकर उन्हें बेहद खुशी हुई है। उन्होंने आगे कहा कि 60 से अधिक प्रमुख ब्रिटिश उद्योग, व्यापार, संस्कृति और अन्य प्रतिनिधियों के उनके प्रतिनिधिमंडल ने ब्रिटेन-चीन सहयोग की व्यापकता और चीन के साथ अपनी साझेदारी को गहरा और विस्तारित करने के प्रति ब्रिटेन की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित किया।

थाइवान मुद्दे पर ब्रिटेन की दीर्घकालिक नीति में कोई बदलाव नहीं आया है और न ही भविष्य में कोई बदलाव आएगा। ब्रिटेन चीन के साथ उच्च स्तरीय आदान-प्रदान बनाए रखने, घनिष्ठ संवाद और संचार में संलग्न होने और व्यापार, निवेश, वित्त और पर्यावरण संरक्षण जैसे विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करने के लिए इच्छुक है ताकि एक दूसरे के आर्थिक विकास में मदद मिल सके और दोनों देशों के लोगों को लाभ मिल सके।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/


Show More
Back to top button