एक समावेशी और खुली एशिया-प्रशांत अर्थव्यवस्था का निर्माण : शी चिनफिंग


बीजिंग, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया के ग्योंगजू में स्थित ह्वाबेक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन केंद्र में एपेक नेताओं की 32वीं अनौपचारिक बैठक का पहला चरण आयोजित किया गया। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने बैठक में भाग लिया और एक महत्वपूर्ण भाषण दिया।

अपने भाषण में शी चिनफिंग ने कहा कि अपनी स्थापना के बाद से 30 से अधिक वर्षों में एपेक ने एशिया-प्रशांत क्षेत्र को वैश्विक खुले विकास के अग्रभाग में अग्रणी बनाया है, एशिया-प्रशांत के मुक्त व्यापार क्षेत्र के लिए खाका तैयार करने से लेकर एशिया-प्रशांत साझे भविष्य वाले समुदाय के निर्माण को बढ़ावा देने तक और एशिया-प्रशांत क्षेत्र को विश्व अर्थव्यवस्था में सबसे गतिशील क्षेत्र बनने में मदद की है।

शी चिनफिंग ने पांच सुझाव पेश किए। सबसे पहले, हमें संयुक्त रूप से बहुपक्षीय व्यापार प्रणाली को कायम रखना चाहिए। दूसरा, हमें एक खुला क्षेत्रीय आर्थिक वातावरण बनाने के लिए मिलकर काम करना चाहिए। तीसरा, हमें औद्योगिक और आपूर्ति श्रृंखलाओं की स्थिरता और सुचारू संचालन को बनाए रखने के लिए मिलकर काम करना होगा। चौथा, हमें संयुक्त रूप से व्यापार के डिजिटलीकरण और हरितकरण को बढ़ावा देना चाहिए। पांचवां, हमें संयुक्त रूप से सार्वभौमिक रूप से लाभकारी और समावेशी विकास को बढ़ावा देना चाहिए।

शी चिनफिंग के अनुसार चीन ने हमेशा बाहरी दुनिया के लिए खुलेपन की अपनी मूल राष्ट्रीय नीति पर कायम रहकर एक खुली विश्व अर्थव्यवस्था के निर्माण को बढ़ावा देने के लिए ठोस कदम उठाए हैं। बाहरी दुनिया के लिए चीन का द्वार बंद नहीं होगा, बल्कि और अधिक खुलेगा।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/


Show More
Back to top button