शी चिनफिंग ने चीन में नवनियुक्त विदेशी राजदूतों से परिचय पत्र स्वीकार किए


बीजिंग, 12 दिसंबर (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने गुरुवार को राजधानी पेइचिंग में चीन में नवनियुक्त 28 विदेशी राजदूतों से परिचय पत्र स्वीकार किए और उनके साथ तस्वीरें खिंचवाई।

रस्म के बाद, शी चिनफिंग ने जन वृहद भवन के पेइचिंग हॉल में दूतों को भाषण दिया। शी चिनफिंग ने चीन में दूतों का अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए स्वागत किया, उनसे अपने-अपने देशों के नेताओं और लोगों को अपनी शुभकामनाएं व्यक्त करने के लिए कहा।

शी चिनफिंग ने कहा कि चीनी सरकार दूतों को उनके कर्तव्यों का पालन करने के लिए सुविधा और सहायता प्रदान करेगी।

शी चिनफिंग ने कहा कि चीन का एक लंबा इतिहास और एक विशाल देश है। मुझे आशा है कि दूत चीन में अधिक स्थानों का दौरा करेंगे, चीनी लोगों की आवाज़ों को अधिक सुनेंगे और ऐतिहासिक चीन, वर्तमान चीन और भविष्य के चीन की व्यापक समझ रखेंगे। आशा है कि दूत विकास पथ और प्रगति की दिशा पर चीन के दृष्टिकोण को निष्पक्ष रूप से प्रतिबिंबित करेंगे और सक्रिय रूप से आदान-प्रदान के पुल निर्माता, सहयोग के प्रवर्तक और चीन और दुनिया के बीच दोस्ती के उत्तराधिकारी की भूमिका निभाएंगे।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/


Show More
Back to top button