शी चिनफिंग का श्रमिकों को संदेश : नई यात्रा पर आगे बढ़ें और नए युग में योगदान दें

बीजिंग, 1 मई (आईएएएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने अखिल चीन ट्रेड यूनियन महासंघ की स्थापना की 100वीं वर्षगांठ के समारोह और मॉडल श्रमिकों और उन्नत श्रमिकों के लिए राष्ट्रीय प्रशंसा सम्मेलन में भाग लिया और श्रमिकों को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दीं और प्रशंसित राष्ट्रीय मॉडल श्रमिकों और उन्नत श्रमिकों को हार्दिक बधाई दी।
श्रमिक जनता से आने वाले शी चिनफिंग ने हमेशा एक श्रमिक के रूप में अपना चरित्र बनाए रखा है और श्रमिक जनता के लिए हमेशा गहरी भावनाएं बनाए रखी हैं।
शी चिनफिंग ने कहा था कि हमें वैज्ञानिक और तकनीकी क्रांति और औद्योगिक परिवर्तन के नए दौर के अनुकूल होना चाहिए, श्रमिकों की गुणवत्ता में व्यापक सुधार करना चाहिए, श्रमिकों के व्यापक समूह को अपने पूरे जीवन में सीखने और अपनी गुणवत्ता में निरंतर सुधार करने के लिए मार्गदर्शन करना चाहिए, और जानकार, कुशल और अभिनव श्रमिकों की एक बड़ी सेना का निर्माण करने का प्रयास करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि हमें जन-केंद्रित विकास दर्शन का पालन करना होगा, बेहतर रोजगार और कार्य-स्थितियां सृजित करनी होंगी, उच्च-गुणवत्ता वाले रोजगार को बढ़ावा देना होगा, आय वितरण में श्रम, कौशल, ज्ञान, नवाचार और अन्य कारकों का महत्व व्यवस्थित रूप से बढ़ाना होगा, तथा कर्मचारियों और कामकाजी लोगों के व्यापक समूह में लाभ, खुशी और सुरक्षा की भावना को निरंतर बढ़ाना होगा।
श्रम ने चीनी राष्ट्र के गौरवशाली इतिहास का निर्माण किया और निश्चित रूप से वह चीनी राष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य का निर्माण भी करेंगे।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एबीएम/