शी चिनफिंग ने नए टोगो गणराज्य के नेता को बधाई संदेश भेजा


बीजिंग, 15 मई (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने जीन-लुसिएन सेवी डी टोवे को टोगो गणराज्य के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण करने पर बधाई देने के लिए फोन किया। राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने फाउरे एस्सोजिमना ग्नासिंगबे को भी फोन कर टोगो गणराज्य के मंत्री परिषद के अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी।

शी चिनफिंग ने कहा कि चीन-टोगो मैत्रीपूर्ण संबंधों का निर्माण दोनों देशों के पीढ़ी दर पीढ़ी नेताओं द्वारा संयुक्त रूप से किया गया और सावधानीपूर्वक पोषित किया गया।

50 से अधिक वर्षों में दोनों पक्षों ने हमेशा सच्ची मित्रता, समानता, आपसी विश्वास और व्यापक-जीत वाले सहयोग का पालन किया है, एक-दूसरे के मूल हितों और प्रमुख चिंताओं से संबंधित मुद्दों पर एक-दूसरे का दृढ़ता से समर्थन किया है और बड़े और छोटे देशों के बीच समान व्यवहार और ग्लोबल साउथ में एकजुटता और सहयोग का एक मॉडल बन गए हैं।

चीन-अफ्रीका सहयोग मंच के 2024 पेइचिंग शिखर सम्मेलन के दौरान, चीन-टोगो संबंधों को एक व्यापक रणनीतिक साझेदारी तक उन्नत किया गया। जिससे द्विपक्षीय संबंधों में एक नया अध्याय शुरू हुआ। मैं चीन-टोगो संबंधों के विकास को बहुत महत्व देता हूं और टोगो के नेताओं के साथ मिलकर चीन-अफ्रीका सहयोग मंच के पेइचिंग शिखर सम्मेलन के परिणामों को लागू करने के अवसर का लाभ उठाने के लिए तैयार हूं।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/


Show More
Back to top button