शी चिनफिंग ने कुआलालंपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लिखित भाषण जारी किया

बीजिंग, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। मलेशिया के सर्वोच्च नेता इब्राहीम सुल्तान इस्कंदर के निमंत्रण पर चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 15 अप्रैल की रात को विशेष विमान से कुआलालंपुर पहुंचकर मलेशिया की राजकीय यात्रा शुरू की।
मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर बिन इब्राहीम, विदेश मंत्री मोहमद हसन और यातायात मंत्री एंथनी लोके सियु फ़ूक आदि नेताओं ने कुआलालंपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शी चिनफिंग का स्वागत किया। इस मौके पर मलेशिया के बच्चों ने शी चिनफिंग को फूल भेंट किए और युवाओं ने स्थानीय विशेषता वाले नृत्य प्रस्तुत किए।
शी चिनफिंग ने लिखित भाषण जारी कर चीन सरकार और चीनी लोगों की ओर से मलेशिया सरकार और नागरिकों को स्नेहपूर्ण अभिवादन और हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
शी चिनफिंग ने कहा कि चीन और मलेशिया समुद्र पार मित्रवत पड़ोसी हैं। दोनों देशों के बीच परंपरागत मित्रता हजार वर्ष पुरानी है। राजनयिक संबंध स्थापना के बाद आधी सदी से अधिक समय में दोनों देश एक-दूसरे का सम्मान करते हैं, समान व्यवहार करते हैं और आपसी जीत वाला सहयोग करते हैं। इसने देशों के बीच संबंधों के लिए आदर्श मिसाल खड़ी की है।
शी चिनफिंग ने आगे कहा कि वर्ष 2023 में चीन और मलेशिया ने साझे भविष्य वाले समुदाय के निर्माण पर महत्वपूर्ण सहमति कायम की। पिछले साल दोनों देशों ने राजनयिक संबंधों की स्थापना की 50वीं वर्षगांठ मनाई।
अहम विकासशील देश और “वैश्विक दक्षिण” देश होने के नाते चीन और मलेशिया के बीच उच्च स्तरीय रणनीतिक सहयोग दोनों देशों के साझे हित के अनुरूप है और क्षेत्रीय यहां तक कि पूरी दुनिया की शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए लाभदायक है। आशा है कि वर्तमान यात्रा के जरिए दोनों देशों के बीच पारंपरिक मित्रता, आपसी राजनीतिक विश्वास और आधुनिक निर्माण में सहयोग बढ़ाया जाएगा, ताकि चीन-मलेशिया साझे भविष्य वाले समुदाय का निर्माण नए स्तर पर पहुंच सके।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एबीएम/