शी चिनफिंग ने सेना व सरकार, सेना व जनता के बीच एकता मजबूत करने पर जोर दिया


बीजिंग, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) की केंद्रीय समिति के महासचिव, राष्ट्रपति और केंद्रीय सैन्य आयोग के अध्यक्ष शी चिनफिंग ने हाल में सेना व सरकार के बीच, सेना व जनता के बीच एकता मजबूत करने पर जोर दिया।

शी चिनफिंग ने कहा कि स्थानीय सरकार सेना व सैनिकों के परिजनों का समर्थन करना और सेना सरकार का समर्थन करने के साथ नागरिकों से प्यार करना चीनी कम्युनिस्ट पार्टी, चीनी सेना और चीनी लोगों की उत्कृष्ट परंपरा और विशेष राजनीतिक श्रेष्ठता है। नई यात्रा पर हमें चीनी विशेषता वाले समाजवाद की विचारधारा पर कायम रहते हुए सीपीसी के समग्र नेतृत्व को बरकरार रखकर सुधार व नवाचार बढ़ाने और नीति व व्यवस्था को बेहतर बनाना होगा, ताकि सेना व सरकार और सेना व जनता से जुड़े कार्य में नई प्रगति मिल सके।

शी चिनफिंग ने कहा कि विभिन्न स्तरीय पार्टी समितियों और सरकारों को सेना के निर्माण और सेना में सुधार पर ध्यान देना होगा और सक्रियता से व्यापक सैन्य अधिकारियों व सैनिकों के लिए समस्याओं का समाधान करना होगा।

वहीं, सेना को सक्रिय रूप से स्थानीय क्षेत्र के निर्माण और विकास का समर्थन करना होगा और व्यवहारिक कार्रवाई से नागरिकों को लाभ पहुंचाना चाहिए। सेना और सरकार को घनिष्ठ सहयोग कर अपने बीच एकता मजबूत करनी होगी।

बताया जाता है कि सेना व सरकार और सेना व जनता के बीच एकता बढ़ाने में आदर्श शहरों और काउंटियों को सम्मानित करने का सम्मेलन पेइचिंग में आयोजित हुआ। इसमें शी चिनफिंग का महत्वपूर्ण निर्देश बताया गया।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/


Show More
Back to top button